ज्ञानवापी मस्जिद: सर्वेक्षण टीम से हटाया गया एक सदस्य, जानकारी लीक करने का आरोप

ज्ञानवापी मस्जिद: लखनऊ।  वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का आज लगातार तीसरे दिन सर्वेक्षण हो रहा है. इससे पहले कोर्ट के आदेश पर शनिवार और रविवार को सर्वे हो चुका है. जिसमें सर्वेक्षण का 80 प्रतिशत काम पूरा हुआ. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि सर्वेक्षण टीम से एक सदस्य को जानकारी लीक करने […]

Advertisement
ज्ञानवापी मस्जिद: सर्वेक्षण टीम से हटाया गया एक सदस्य, जानकारी लीक करने का आरोप

Vaibhav Mishra

  • May 16, 2022 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ज्ञानवापी मस्जिद:

लखनऊ।  वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का आज लगातार तीसरे दिन सर्वेक्षण हो रहा है. इससे पहले कोर्ट के आदेश पर शनिवार और रविवार को सर्वे हो चुका है. जिसमें सर्वेक्षण का 80 प्रतिशत काम पूरा हुआ. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि सर्वेक्षण टीम से एक सदस्य को जानकारी लीक करने के आरोप में हटा दिया गया है।

मस्जिद के अंदर जाने से रोके गए आरपी सिंह

जानकारी के मुताबिक आज जब सर्वेक्षण टीम सर्वे करने मस्जिद परिसर के अंदर जा रही थी, तभी सर्वे टीम के सदस्य आरपी सिंह को रोक लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरपी सिंह ने सर्वे की बातों को बाहर लीक किया है।

तीसरे दिन हो रहा है सर्वे

बता दें कि अदालत के आदेश के बाद आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का लगातार तीसरे दिन सर्वे हो रहा है. इसको लेकर काशी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।

कल भी हुआ था सर्वे

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया. इस दौरान मस्जिद के अंदर और ऊपर के कमरों के साथ पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ. साथ ही मस्जिद की छत और गुंबद से लेकर चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी भी की गई।

17 मई को कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी सर्वेक्षण टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे किया था. जिसमें सर्वे का 50 फीसदी काम पूरा हो गया था. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जानी है।

12 मई को कोर्ट ने दिया था फैसला

गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि परिसर का सर्वे करने वाले एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा. कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे कराने का आदेश भी दिया था।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement