ज्ञानवापी मामला: लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने बड़ा बयान दिया है। तौकीर रजा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ज्ञानवापी मामले पर मुसलमानों ने कुछ नहीं […]
लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने बड़ा बयान दिया है। तौकीर रजा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ज्ञानवापी मामले पर मुसलमानों ने कुछ नहीं किया तो यहां पर भी बाबरी मस्जिद की तरह पाबंदी लगने वाली है।
इंडिया इस्लामिक सेंटर में बोलते हुए मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों से जेल भरो आंदोलन करने का आह्वान किया है। रजा ने कहा कि पूरे देश के हर जिले में दो लाख मुसलमान जुटें और जेल भरो आंदोलन जरिए गिरफ्तारी दें। उन्होंने कहा कि ये जेल भरो आंदोलन पूरे देश में चलाया जाना चाहिए। साथ में रजा ने कहा कि जेल जाना मर्दों का काम है।
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में कथित रूप से मिले शिवलिंग के दावे पर तौकीर रजा ने कहा कि देश में कुछ लोग शिवलिंग और फव्वारा में फर्क नहीं कर पा रहे हैं। ये सिर्फ हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों को अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी।
बता दें कि रजा ने मुसलमानों से ज्ञानवापी विवाद को लेकर जेल भरो आंदोलन करने के साथ केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ताजमहल और लाल किला पर बुल्डोजर कार्रवाई करे, हम इसमें सरकार का पूरा साथ देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें अच्छे से पता है कि वो (बीजेपी सरकार) लाल किला और ताजमहल पर कभी भी बुलडोज़र नहीं चलवाएंगे। तौकीर रजा ने कहा कि सरकार सिर्फ हमारे जज्बात पर बुल्डोजर चलाना चाहती है।
गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा ने इंडिया इस्लामिक सेंटर के जिस कार्यक्रम में ये सारी बातें कहीं, उसमें कई मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के तीन दिवसीय सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि वजूखाने में शिवलिंग मिला है। जिसके बाद मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि कथित शिवलिंग फव्वारा है।