ज्ञानवापी मामला: नई दिल्ली। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज का दिन काफी अहम साबित होने वाला है. इस विवाद पर आज वाराणसी सिविल कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामलें की सुनवाई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच सुनवाई […]
नई दिल्ली। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज का दिन काफी अहम साबित होने वाला है. इस विवाद पर आज वाराणसी सिविल कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामलें की सुनवाई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच सुनवाई करेगी. ये केस 19वें नंबर पर सुनवाई की सूची में लगा है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के आसपास मामले की सुनवाई हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया था. अदालत ने कहा था कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसे सील कर दिया जाए और उस स्थान को पूरी सुरक्षा दी जाए. शीर्ष अदालत ने जिला प्रशासन को आदेश देते हुए कहा था कि शिवलिंग वाले स्थान को पूरी सुरक्षा दी जाए, लेकिन इसके चलते नमाज में कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कल वाराणसी की जिला अदालत में विवाद से जुड़े दो महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई होनी थी. लेकिन वाराणसी जिला अदालत के वकीलों के एक दिन की हड़ताल पर जाने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी थी. अब आज जिला अदालत इस मामले पर सुनवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष मस्जिद के वजूखाने को सील किए जाने के सिविल जज के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती नहीं देंगे. उनका कहना है कि इस विवाद से जुड़ा एक मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और वहां 19 मई यानी आज सुनवाई होनी है. इसलिए अब वाराणसी जिला अदालत के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती नहीं दी जाएगी।