Advertisement
  • होम
  • top news
  • गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा! 40 की मौत, मुआवज़े का ऐलान

गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा! 40 की मौत, मुआवज़े का ऐलान

गांधीनगर. गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक भीषण हादसा हो गया, यहां मच्छु नदी में बना केबल का ब्रिज अचानक टूट जाने से तकरीबन 500 लोग नदी में गिर गए. फ़िलहाल, लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 40 लोगों के मौत की सूचना है, हालांकि […]

Advertisement
  • October 30, 2022 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर. गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक भीषण हादसा हो गया, यहां मच्छु नदी में बना केबल का ब्रिज अचानक टूट जाने से तकरीबन 500 लोग नदी में गिर गए. फ़िलहाल, लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 40 लोगों के मौत की सूचना है, हालांकि ये आंकड़ा आगे और बढ़ सकता है, बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं और लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. बता दें पांच दिन पहले ही इस ब्रिज की मरम्मत की गई थी और इसे तीन दिन पहले ही लोगों के लिए खोला गया था.

बताया जा रहा है कि महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज का रिनोवेशन किया गया था, और रिनोवेशन के बाद भी इतना भीषण हादसा होने पर अब प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें इस समय सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है, सैंकड़ों लोग नदी में गिर गए हैं, फ़िलहाल इन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है और उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है. पीएम मोदी ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का कहना है कि राहत और बचाव कार्य के लिए टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.

पीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान

गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. वहीं, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है, आप इस नंबर पर कॉल कर अपने परिजनों की सुचना ले सकते हैं- (02822243300) जारी किया है.

मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात

T20 World Cup 2022 Ind VS Sa: भातरत ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें क्या है दोनें टीमों की प्लेइ्ंग XI

Tags

Advertisement