गांधीनगर। गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. 69 वर्षीय पूर्व मंत्री की कार एक बुलडोजर से टकरा गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार रात अमरेली जिले में सावरकुंडला कस्बे के पास हुई. सावरकुंडला विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक वाघसिया विजय रूपाणी सरकार के पहले कार्यकाल में कृषि और शहरी आवास मंत्री थे.
अमरेली पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री कार से सावरकुंडला जा रहे थे, इसी दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे वांडा गांव के पास राज्य राजमार्ग पर उनकी गाड़ी एक बुलडोजर से टकरा गई है. इस हादसे में पूर्व मंत्री गंभीर रूप में घायल हो गए, उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वाघासिया को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आगे बताया कि वल्लभभाई वाघासिया खुद कार चला रहे थे, वहीं उनके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वल्लभभाई वाघासिया के मौत की खबर से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अस्पताल में एकत्रित हो गए. सावरकुंडला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और बीजेपी नेता महेश कसवाला ने कहा है कि वाघासिया एक कुशल संगठक, जननेता नेता थे. हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…