Gujarat: पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया की सड़क हादसे में मौत, बुलडोजर से टकराई थी कार

गांधीनगर। गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. 69 वर्षीय पूर्व मंत्री की कार एक बुलडोजर से टकरा गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार रात अमरेली जिले में सावरकुंडला कस्बे के पास हुई. सावरकुंडला विधानसभा सीट से पूर्व […]

Advertisement
Gujarat: पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया की सड़क हादसे में मौत, बुलडोजर से टकराई थी कार

Vaibhav Mishra

  • May 19, 2023 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघासिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. 69 वर्षीय पूर्व मंत्री की कार एक बुलडोजर से टकरा गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार रात अमरेली जिले में सावरकुंडला कस्बे के पास हुई. सावरकुंडला विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक वाघसिया विजय रूपाणी सरकार के पहले कार्यकाल में कृषि और शहरी आवास मंत्री थे.

खुद कार चला रहे थे वाघासिया

अमरेली पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री कार से सावरकुंडला जा रहे थे, इसी दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे वांडा गांव के पास राज्य राजमार्ग पर उनकी गाड़ी एक बुलडोजर से टकरा गई है. इस हादसे में पूर्व मंत्री गंभीर रूप में घायल हो गए, उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वाघासिया को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आगे बताया कि वल्लभभाई वाघासिया खुद कार चला रहे थे, वहीं उनके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

समर्थकों में दौड़ी शोक की लहर

वल्लभभाई वाघासिया के मौत की खबर से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अस्पताल में एकत्रित हो गए. सावरकुंडला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और बीजेपी नेता महेश कसवाला ने कहा है कि वाघासिया एक कुशल संगठक, जननेता नेता थे. हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.

Advertisement