Gujarat: वडोदरा नाव हादसे में 18 के खिलाफ एफआईआर, दो लोग गिरफ्तार

वडोदरा/गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को हुए नाव हादसे की घटना में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी अन्य लोगों की तलाश जारी है. मालूम हो कि कल (18 जनवरी) वडोदरा की हरणी झील में नाव […]

Advertisement
Gujarat: वडोदरा नाव हादसे में 18 के खिलाफ एफआईआर, दो लोग गिरफ्तार

Vaibhav Mishra

  • January 19, 2024 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

वडोदरा/गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को हुए नाव हादसे की घटना में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी अन्य लोगों की तलाश जारी है. मालूम हो कि कल (18 जनवरी) वडोदरा की हरणी झील में नाव पलट गई थी. इस नाव पर स्कूली बच्चे और टीचर्स सवार थे. रेस्क्यू के दौरान 20 लोगों को निकाला गया, जिनमें 12 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई. वहीं, नाव पर सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच शुक्रवार यानी आज मृतक बच्चों और टीचर्स का अंतिम संस्कार होगा.

16 क्षमता वाली नाव में 31 को बिठाया

वडोदरा के कलेक्टर एबी गोरे ने बताया कि 16 लोगों की क्षमता वाली नाव में 31 लोगों को बैठाया गया था. इसी वजह से यह हादसा हुआ. नाव हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के पढ़ने वाले हैं। सबकी उम्र 8 से 13 साल के बीच बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे टीचर्स के साथ स्कूल पिकनिक के लिए झील गए थे. झील की सैर के दौरान बच्चे और टीचर्स सेल्फी खींचने के लिए नाव में एक ओर आ गए. जिससे नाव एक ओर झुककर पलट गई.

किसी ने भी नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट

हादसे को लेकर पहले बताया गया है कि नाव पर किसी ने भी लाइफ जैकेट को नहीं पहना था. हालांकि, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 10 स्टूडेंट्स ने लाइफ जैकेट पहनी थी. जब नाव का बैलेंस बिगड़ा और वो पलटी तो दूसरे बच्चे और टीचर्स डूबने लगे. इससे पता चलता है कि यह हादसा ऑर्गेनाइजर्स की गलती की वजह से हुआ है. बता दें कि नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें-

वडोदरा नाव हादसा: सेल्फी के चक्कर में पलटी नाव, 12 बच्चों और 2 टीचर की गई जान

Advertisement