गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

गुजरात चुनाव:

गांधीनगर। आम आदमी पार्टी ने आज गुजरात चुनाव 2022 के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पूर्व टीवी पत्रकार इसुदान गढ़वी गुजरात चुनाव में आप का चेहरा होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज इसका ऐलान किया है।

73 फीसदी वोट मिला

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि 73 प्रतिशत लोगों ने गढ़वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की कोशिश गुजरात चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की है।

कौन हैं इसुदान गढ़वी?

बता दें कि इसुदान गढ़वी पेशे से पत्रकार हैं और उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। गढ़वी को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का काफी करीबी माना जाता है।

त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

बता दें कि अभी तक गुजरात विधानसभा का चुनाव देश की दो राष्ट्रीय पार्टियों के बीच होता आया है। बीजेपी और कांग्रेस दो पार्टियों ने ही अभी तक गुजरात पर राज किया है। लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने मुकाबलें को त्रिकोणीय बना दिया है। दिल्ली और पंजाब की सत्ता में काबिज हो चुकी आप अब गुजरात में सरकार बनाने के लिए दावा ठोक रही है।

कौन किस क्षेत्र में मजबूत?

गुजरात मुख्य रूप से चार क्षेत्रों में बंटा हुआ है, जिसमें मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात शामिल है। बीजेपी और कांग्रेस के मजबूत क्षेत्रों की बात करें तो मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वहीं सौराष्ट्र-कछ और उत्तर गुजरात को कांग्रेस का मजबूत किला माना जाता है।

वहीं, अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसका प्रभाव युवा वर्ग के ऊपर ज्यादा माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो आम आदमी पार्टी शहरी क्षेत्रों में भाजपा के काफी वोट काट सकती है, ग्रामीण गुजरात में आप कांग्रेस के नुकसान कर सकती है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

aap isudan gadhviaap leader isudan gadhvianalysis with isudan gadhvieditor isudan gadhviesudan gadhavigadhvi isudan gadhaviGujarat Electionsishudan gadhviisudan gadhaviisudan gadhavi in politics
विज्ञापन