अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा का नाम भी शामिल है। बता दें कि पहली लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही जामनगर उत्तर से रीवाबा जडेजा को टिकट दिया गया है। वहीं, हार्दिक पटेल को जामनगर नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया गया है।
1 अब्दसा – प्रद्युम्नसिंह जडेजा
2 मांडवी – अनिरुद्ध दवे
3 भुज – केशुभाई पटेल
4 अंजार – त्रिकम चंगा (मास्टर)
5 गांधीधाम – मालती माहेश्वरी
6 रैपर – वीरेंद्र सिंह जडेजा
22 विसनगर – ऋषिकेश पटेल
29 खेड़ब्रह्मा अश्विन कोतवाल
36 गांधीनगर दक्षिण – अल्पेश ठाकोर
39 वीरमगाम – हार्दिक पटेल
60 दसाडा- पी.के. परमार
61 लम्बाडी- किरीट सिंह राणा (दोहराएँ)
62 वाधवान- जिजना पंड्या
63 चोटिला – शामजी चौहान
64 धंगधरा- प्रकाश वरमोरा
65 मोरबी-कांटी अमृतिया
66 टंकारा – दुर्भजिक
67 वांकानेर – जीतू सोमानी
68 राजकोट पूर्व उदय कांगड़
69 राजकोट पश्चिम डॉ. दर्शिता शाह
70 राजकोट दक्षिण – रमेश तिलल
71 राजकोट ग्रामीण – भानुबेन बाबरिया
73 गोंडल- गीताबा जडेजा (दोहराएँ)
74 जेतपुर – जयेश राडिया
76 कलावाड़ – मेघजी चावड़ा
77 जामनगर ग्रामीण – राघवजी पटेल
79 जामनगर दक्षिण – रिवाबा जडेजा
80 जामजोधपुर से चिमन सपरिया
83 पोरबंदर – बाबू बोखरिया
86 जूनागढ़ – संजय कोर्डिया
87 विसावदार – हर्षद रिबदिया
90 सोमनाथ – मानसिंह परमार
92 कोडिनार – डॉ. प्रद्युम्न वजः
94 धारी- जे वी ककड़ी
95 अमरेली- कौशिक वेकारिया
97 सावरकुंडला – महेश काशवाला
98 राजुला – हीरा सोलंकी
106 गढ़दा- शंभूनाथ महाराज (पूर्व एमपी)
150 जंबूसर – डी के स्वामी
151 वागरा – अरुण सिंह राणा
152 झगड़े – रितेश वसावा
153 भरूच – रमेश मिस्त्री
154 अंकलेश्वर ईश्वर पटेल
159 सूरत पूर्व – अरविन्द राणा
160 सूरत उत्तर – कांटी बल्लारी
161 वराछा रोड – किशोर कनानी
162 करंज – प्रवीण गोधरी
163 लिंबायत – संगीता पाटिल
164 उधना – मनुभाई पटेल
165 माजुरा – हर्ष संघवी
166 कटारगाम – वी के भाई मोर्डिया
167 सूरत पश्चिम – पूर्णेश मोदी
169 बारडोली- ईश्वर परमार रिपीट
174 जलालपुर – आर.सी. पटेल
175 नवसारी – राकेश देसाई
179 वलसाड – भरत पटेल रिपीट
180 पारदी – कानू देसाई रिपीट
181 कपराड़ा – जीतू चौधरी रिपीट
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक में गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हुआ।
गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत वोटों के साथ 99 सीटें और कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोटों के साथ 77 सीटें जीती थी। इसके साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…