गुजरात: कांग्रेस को बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा

गुजरात: गांधीनगर। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से बहुत समय से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस बात की जानकारी हार्दिक पटेल ने खुद ट्वीट कर दी. पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक […]

Advertisement
गुजरात: कांग्रेस को बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा

Vaibhav Mishra

  • May 18, 2022 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुजरात:

गांधीनगर। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से बहुत समय से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस बात की जानकारी हार्दिक पटेल ने खुद ट्वीट कर दी. पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा’।

कमलनाथ ने कहीं ये बात

बता दें कि हार्दिक पटेल के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़कर जाना चाहते है तो वो उनकी मंशा है. देश में बहुत सारे लोग पार्टी छोड़ते हैं और बहुत लोग पार्टी ज्वाइन करते हैं।

आप में जा सकते है हार्दिक

गौरतलब है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब हार्दिक पटेल के आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा तेज हो गई है. हार्दिक के पास अब भाजपा व आम आदमी पार्टी (आप) के रूप में दो विकल्प है, लेकिन प्रदेश भाजपा द्वारा हार्दिक को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाने जाने पर अब हार्दिक के पास आम आदमी पार्टी का ही विकल्प दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि आप भी उनके स्वागत को तैयार है. बता दें कि इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में हार्दिक पटेल जैसे युवा और पाटीदार समुदाय से संबंध रखने वाले नेता के पार्टी छोड़ने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement