Advertisement
  • होम
  • top news
  • Jagannath Rathyatra 2023: पुरी में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

Jagannath Rathyatra 2023: पुरी में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

पुरी: मंगलवार यानी आज विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन इसकी धूम ओडिशा के अलावा गुजरात में भी दिखाई दे रही है. दरअसल आज यानि मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गई है. यहां भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा […]

Advertisement
  • June 20, 2023 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पुरी: मंगलवार यानी आज विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन इसकी धूम ओडिशा के अलावा गुजरात में भी दिखाई दे रही है. दरअसल आज यानि मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गई है. यहां भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र रथ में सवार होकर नगर यात्रा पर निकले हैं.

सीएम पटेल ने की पहिंद विधि

बता दें, ओडिशा के पुरी से निकाली जाने वाली रथयात्रा पूरे भारत की सबसे बड़ी रथयात्रा है. जिसके बाद अहमदाबाद के जमालपुर से निकाली जाने वाली धार्मिक रथयात्रा देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा है. पिछले करीब एक माह से रथयात्रा की सुरक्षा की तैयारियां चल रही थीं. ये रथयात्रा 30 किलोमीटर की होगी जिसमें 25 हजार पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने सुबह 7:00 बजे पहिंद विधि करके रथ यात्रा की शुरुआत की है. दूसरी ओर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को रथयात्रा की बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”रथ यात्रा की सभी को बधाई. जैसा कि हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे.” वहीं दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले पूजा-अर्चना की है. राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली के हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए.

सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ का रथ

पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती भगवान जगन्नाथ का पहला दर्शन करेंगे जो उन्हें रथ पर बैठाएंगे. इसके बाद रथ के आगे पुरी के राजा दिव्य सिंह देव सोने की झाड़ू से बुहारा लगेंगे और रथयात्रा शुरू की जाएगी. परंपरा के अनुसार रथयात्रा में सबसे पहले भगवान बलभद्र का रथ रहेगा जो 45 फीट ऊंचा और लाल-हरे रंग का है. इस रथ में 14 पहिए लगे होते हैं जिसका नाम तालध्वज है. इसके पीछे 44 फीट ऊंचा लाल और काले रंग का जगन्नाथ भगवान की बहन सुभद्रा का रथ चलेगा जिसमें 12 चक्के लगे होते हैं. इसके बाद 45 फीट ऊंचा पीले रंग का ‘नंदीघोष’ है जो भगवान जगन्नाथ का रथ है. इस रथ में 16 पहिए लगे हुए हैं जिसे सजाने के लिए 1100 मीटर कपड़ा लगता है।

Advertisement