Advertisement
  • होम
  • top news
  • गोरखपुर : नगर निगम ने बदले 50 वार्डस के नाम, मियां बाजार बना माया बाजार और अली नगर हो गया आर्य नगर

गोरखपुर : नगर निगम ने बदले 50 वार्डस के नाम, मियां बाजार बना माया बाजार और अली नगर हो गया आर्य नगर

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाम को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. जहां यूपी के गोरखपुर नगर निगम ने हाल ही में 50 वार्डों का नया नामकरण किया गया है. इनमें 24 वार्डों के नाम महापुरुषों और बलिदानियों पर दिए गए हैं. सिख बहुल मोहद्दीपुर अब सरदार भगत सिंह नगर बन […]

Advertisement
गोरखपुर : नगर निगम ने बदले 50 वार्डस के नाम, मियां बाजार बना माया बाजार और अली नगर हो गया आर्य नगर
  • September 3, 2022 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाम को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. जहां यूपी के गोरखपुर नगर निगम ने हाल ही में 50 वार्डों का नया नामकरण किया गया है. इनमें 24 वार्डों के नाम महापुरुषों और बलिदानियों पर दिए गए हैं. सिख बहुल मोहद्दीपुर अब सरदार भगत सिंह नगर बन गया है और अली नगर का नाम बदलकर आर्य नगर किया गया है. वहीं मियां बाजार अब माया बाजार के नाम से जाना जाएगा. आइए बताते हैं किन वार्डों को मिली नई पहचान.

संभावित चुनावों को लेकर उठाया कदम

संभावित चुनावों को देखते हुए गोरखपुर नगर निगम ने 80 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी की है. इस संबंध में आपत्ति जताने के लिए निगम ने एक सप्ताह का समय दिया है. गोरखपुर नगर निगम ने 10 नए वार्डों का नया नाम रखा है, जबकि 40 पुराने वार्डों को नया नाम दिया गया है.

इन वार्डों का हुआ नामकरण

अधिसूचना के अनुसार, पुर्दिलपुर वार्ड अब विजय चौक बन जाएगा. जनप्रिय विहार वार्ड का नाम दिग्विजयनगर हो गया है. सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल के नाम पर एक वार्ड बन चुका है. वहीं, निषाद बहुल नौसढ़ का नाम मत्स्येंद्र नगर किया गया है. मियां बाजार, मुफ्तीपुर, अलीनगर, तुर्कमानपुर, इस्माइलपुर, रसूलपुर, हुमायूंपुर उत्तरी, घोसीपुरवा, दाउदपुर, जाफरा बाजार, इलाहीबाग, काजीपुर खुर्द, चक्सा हुसेन जैसे सभी वार्डों के नाम बदल दिए गए हैं.

यहां देखें लिस्ट

वार्ड नंबर 1 से 10 तक क्रमवार

महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक, बाबा राघवदास नगर, बाबा गंभीरनाथ नगर, रानीडीहा, मदनमोहन मालवीय नगर, खोराबार, महादेव झारखंडी दो, चरगांवा, नकहा, माधवनगर

वार्ड नंबर 11से 20 तक क्रमवार

बड़गो, अशोकनगर, संझाई, डा. राजेंद्र प्रसाद नगर, हनुमंत नगर, दिग्विजयनगर, शिवपुर, गायत्री नगर, गोपालपुर, लच्छीपुर

वार्ड नंबर 21से 30 तक क्रमवार

मोहनपुर, तुलसीराम पश्चिमी, शहीद शिव सिंह छेत्री नगर, मत्स्येंद्र नगर, गिरधरगंज , बेतियाहाता, जटेपुर, मानसरोवर नगर, पं. रामप्रसाद बिस्मिल नगर, हरसेवकपुर

वार्ड नंबर 31से 40 तक क्रमवार

शहीद अशफाकउल्लाह नगर, नरसिंहपुर, विश्वकर्मापुरम बौलिया, सालिकराम नगर, लोहियानगर, भरवलिया, कान्हा उपवन नगर, गायघाट, कृष्णानगर, गुलरिहा

वार्ड नंबर 41से 50 तक क्रमवार

माधोपुर ,महाराणा प्रताप नगर, शाहपुर, बसंतपुर, मैत्रीपुरम , शक्तिनगर , महात्मा ज्योतिबाफुले नगर , धर्मशाला बाजार , बेनीगंज रुद्रपुर , कल्याणपुर

वार्ड नंबर 51 से 60 तक क्रमवार

देवी प्रसाद नगर, विजय चौक , रामजानकीनगर , उर्वरकनगर, बंधु सिंह नगर , रघुपति सहाय फिराक नगर, रायगंज , सूरजकुंड धाम नगर, आत्माराम नगर, विकासनगर

वार्ड नंबर 61 से लेकर 70 तक

साहबगंज , माया बाजार , जगन्नाथपुर, विष्णुपुरम , कृष्णमोहन पांडेय नगर, नेताजी सुभाष नगर , सरदार भगत सिंह नगर , महर्षि दधिचि नगर , श्री राम चौक, चंद्रशेखर आजार चौक

वार्ड नंबर 71से लेकर 80 तक

आर्यनगर, सिविल लाइंस दो, शिवजी नगर, संत झूलेलाल नगर, शिवाजी नगर, घंटाघर, गीता प्रेस नगर , पुराना गोरखपुर, सिविल लाइंस एक, राप्तीनगर

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement