नई दिल्ली: Google Content भारत में नवंबर महीने में गूगल कंपनी ने 61 हजार से भी ज्यादा कंटेंट को हटाए थे. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गूगल कंपनी को 26 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. कल IT कंपनी ने जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट अनुसार टोमेटेड डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम […]
नई दिल्ली: Google Content भारत में नवंबर महीने में गूगल कंपनी ने 61 हजार से भी ज्यादा कंटेंट को हटाए थे. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गूगल कंपनी को 26 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. कल IT कंपनी ने जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट अनुसार टोमेटेड डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से 3,75,468 सामग्री हटाई है.
गूगल ने पिछले साल नवंबर में यूज़र्स की शिकायत के अलावा स्वचालित पहचान (Automatic Detection) के आधार पर 3,75,468 सामग्रियों (Content) को हटाया था. गूगल ने बताया की नवंबर 2021 में उन्हें यूजर्स के 24,569 शिकायतें मिली थीं. इन शिकायतों के आधार पर कंपनी ने 48,594 सामग्रियों तथा खुद से 3,84,509 कटेंट को हटाया था.
गूगल कंपनी ने बताया की कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित थीं, जबकि दूसरी शिकायतों में मानहानि कंटेंट पर आधारित थी. इसके साथ ही कॉपीराइट के 60,387, ट्रेडमार्क 535, छल-कपट के 131 और अदालत के आदेश 56 कंटेंट के अलावा अश्लील सामग्री के 5 कंटेंट को भी हटाया था.