The Kashmir Files: नई दिल्ली, कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार और पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म देखने के बाद लोगों की भावुक होने तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी […]
नई दिल्ली, कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार और पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म देखने के बाद लोगों की भावुक होने तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही है.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए थियेटर पहुंचे. फिल्म देखने के बाद वो मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर आज ये फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर पंडितो सच नहीं जान पाता. गिरिराज ने कहा कि 1990 में हम बच्चे नहीं थे, अखबारों में सब पढ़ते थे, लेकिन पूरी घटनी की सच्चाई आज पता चली.
केंद्रीय मंत्री ने फिल्म देखने के बाद कहा कि आज देश के हालात कश्मीर जैसे ही है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस कत्लेआम और अत्याचार के बारे सच बताने के लिए द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देश के सभी गांव में दिखाना चाहिए.
बता दे विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों के ऊपर 90 के दशक में हुए अत्याचार और पलायन पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कई बीजेपी शासित राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. जिसमें यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गोवा समेत कई राज्य शामिल है।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया. बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म में जो दिखाया गया है, उस सच को हमेशा को दबाने की कोशिश की गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ही इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार के सच को बाहर लाया गया. एक इकोसिस्टम इस दबाने के लिए काम पर लग गया है।
https://youtu.be/8Zj_Rm99VeM