गौतम अडाणी फिर से बने भारत के सबसे अमीर कारोबारी, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, जानें नेटवर्थ

नई दिल्ली: अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी एक बार फिर से भारत के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. अडाणी ने ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि शेयर में आई तेजी की वजह से गौतम अडाणी ने वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बनाई है. वहीं, मुकेश अंबानी एक स्थान नीचे 13वें पायदान पर हैं.

13 बिलियन डॉलर बढ़ी नेटवर्थ

गौतम अडाणी की नेटवर्थ में इस साल 13 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. अडाणी की नेटवर्थ अब 97.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.12 लाख करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस वर्ष 665 मिलियन यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. उनकी नेटवर्थ अब 97 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.07 लाख करोड़ रुपये है.

(दुनिया के 15 सबसे अमीर कारोबारियों की सूची)

एलन मस्क सबसे अमीर आदमी

बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अभी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी है. उनकी नेटवर्थ 220 बिलियन डॉलर यानी करीब 18.30 लाख करोड़ रुपये हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 169 बिलियन डॉलर यानी 14.06 लाख करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें-

Sharad pawar: शरद पवार ने की गौतम अडानी की तारीफ, उन्होंने 25 करोड़ का चेक……

Tags

"Elon MuskAdani groupadani newsGautam Adanigautam adani vs mukesh ambaniIndia's richest personinkhabarList of world's richest peopleMukesh ambaniWho is India's richest personWho is the world's richest person
विज्ञापन