नई दिल्ली. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरुरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने GATE Exam 2022 को स्थगित करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में […]
नई दिल्ली. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरुरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने GATE Exam 2022 को स्थगित करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में गेट परीक्षा 2022 अपनी तय तारीख पर होगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 5 फरवरी से शुरु होने वाली GATE की ऑफलाइन परीक्षा को टालने की मांग की गई थी।
दायर याचिकाओं में कोरोना महामारी को कारण बताते हुए कहा गया था कि यदि परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया, तो GATE 2022 के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों के संक्रमित होने और इसके फैलने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके परिवारजनों का जीवन भी खतरें में आ जाएगा। ये परीक्षा देश भर में 200 से अधिक केंद्रों पर आयोजित होनी है। कहीं ऐसा न हो कि ये स्थिति कोरोना के सुपर स्प्रेडर इवेंट में बदल जाए।
गेट परीक्षा 2022 के आयोजन के लिए आईआईटी खड़गपुर पूरी तरह तैयार है। कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी उम्मीदवारों को पहले ही दी जा चुकी है। संस्थान की ओर से सभी अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड और ट्रेवल पास भी जारी किए जा चुकें है। गौरतलब है कि ये परीक्षाएं 5 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक चलेंगी।
गेट परीक्षा 2022 को टालने के लिए उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया था। हालांकि आईआईट खड़गपुर ने इस पर लगातार चुप्पी बनाए रखी। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया है कि परीक्षा पहले की तारीखों पर ही आयोजित की जाएगी।