Advertisement

G20 University Connect Finale: पीएम मोदी बोले- भारत के जी-20 आयोजन को देख दुनिया आश्चर्यचकित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जी20 के आयोजन को जिस ऊंचाई पर ले गया, उसे देखकर दुनिया आश्चर्यचकित है. लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं. क्या आप जानते हैं क्यों? जब आप जैसे युवा किसी आयोजन को सफल बनाने […]

Advertisement
G20 University Connect Finale: पीएम मोदी बोले- भारत के जी-20 आयोजन को देख दुनिया आश्चर्यचकित
  • September 26, 2023 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जी20 के आयोजन को जिस ऊंचाई पर ले गया, उसे देखकर दुनिया आश्चर्यचकित है. लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं. क्या आप जानते हैं क्यों? जब आप जैसे युवा किसी आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी लेते हैं, तो यह सफल हो जाता है.

भारत की कूटनीति नई ऊंचाइयों पर पहुंची

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको पिछले 30 दिनों का सारांश देना चाहता हूं. इससे आपको नए भारत की गति और पैमाने का अंदाजा हो जाएगा. आपको 23 अगस्त तो याद ही होगा. सभी लोग प्रार्थना कर रहे थे और तभी अचानक सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई. पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी- भारत चांद पर है. पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाइयों पर पहुंची है. जी20 से पहले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. भारत के प्रयासों से ब्रिक्स में छह नए देश शामिल हुए.आपने मुझे सभी अच्छे काम करने के लिए चुना है.

G20 में दुनिया के लिए गए कई बड़े फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि G20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले मैंने इंडोनेशिया में कई विश्व नेताओं के साथ बैठक की. उसके बाद, G20 में दुनिया के लिए बड़े फैसले लिए गए. इतने सारे देशों को एक साथ लाना आज के ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय माहौल के बीच एक मंच कोई छोटी बात नहीं है. हमारी नई दिल्ली घोषणा पर सर्वसम्मति से सहमति अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बनी हुई है. इस दौरान भारत ने कई महत्वपूर्ण पहल और फैसलों का नेतृत्व किया. जी20 के दौरान लिए गए कुछ फैसले 21वीं सदी की दिशा बदलने की क्षमता है. भारत की पहल पर अफ्रीकी संघ G20 का स्थायी सदस्य बना है.

Advertisement