जी-7 समिट: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर जर्मनी पहुंचे। जहां पर म्यूनिख में उनका बवेरियन बैंड ने स्वागत किया। बता दें कि पीएम इस दौरे में जलवायु, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता पर जी-7 शिखर सम्मेलन चर्चा में भाग लेने के साथ ही कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर जर्मनी पहुंचे। जहां पर म्यूनिख में उनका बवेरियन बैंड ने स्वागत किया। बता दें कि पीएम इस दौरे में जलवायु, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता पर जी-7 शिखर सम्मेलन चर्चा में भाग लेने के साथ ही कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंचे।
(स्रोत: डीडी) pic.twitter.com/MOeIt9Nwa8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने म्यूनिख होटल में उनके स्वागत करने के लिए एकत्र हुए भारतीय समुदाय के बच्चों के साथ बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज म्यूनिख पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। pic.twitter.com/FriLZ3UwdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
जर्मनी की अध्यक्षता में आयोजित हुए जी-7 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी कई विषयों पर अपनी बात रख सकते है। जिसमें महिला-पुरूष समानता,पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा और लोकतंत्र जैसे मुद्दें शामिल है। बता दें कि इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतांत्रिक देशों को जर्मनी द्वारा भी आमंत्रित किया गया है।
कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे पीएम
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन इस सम्मेलन में भाग लेने से इतर कई प्रतिभागी देशों के राजनेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत को मिला ये निमंत्रण जर्मनी के साथ मजबूत एवं घनिष्ठ साझेदारी उच्चस्तरीय और राजनीतिक संपर्कों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।
जर्मनी के बाद यूएई के दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर जाएंगे। जहां पर वो संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में चुने जाने पर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 28 जून की रात संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें