'स्वयंसेवक' से 'प्रधानसेवक' तक, जानिए कैसी रही है PM मोदी की जीवन यात्रा…

PM Modi Birthday:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 साल को हो गए हैं। आज ही के दिन 17 सितंबर 1950 को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से 73 किलोमीटर दूर वडनगर में उनका जन्म हुआ था। वे 14 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले 8 सालों से देश के प्रधानमंत्री के पद पर हैं।

निजी जिंदगी…

प्रधानमंत्री मोदी के पिता की वडनगर के मेहसाना रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। साल 1965 के भारत- पाकिस्तान के युद्ध में पीएम मोदी ने स्टेशन पर भारतीय जवानों को चाय पिलाई थी। 18 साल की उम्र में यशोदाबेन से मोदी की शादी हुई। पीएम मोदी जब 39 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया।

राजनीतिक जीवन…

पीएम मोदी ने 18 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद वो 2 साल तक नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में रहे। 20 साल की उम्र में वडनगर में उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक शाखा की शुरूआत की। बाद में वो राष्ट्रीय स्वंय सेवक में संघ से जुड़े और प्रचारक बने। फिर बीजेपी में शामिल हो गए।

साल 1990 में बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा का जिम्मा नरेंद्र मोदी को दिया गया। इसके बाद 1995 में वो भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और कई राज्यों के प्रभारी बनाए गए।

2001 में बने गुजरात के मुख्यमंत्री

नरेंद्र मोदी साल 2001 में 51 साल की उम्र में गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री बने। उस समय वो विधानसभा सदस्य नहीं थे। इसके बाद उन्होंने राजकोट-2 विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की। मोदी कुल चार बार, 2001,2002,2007 और 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।

64 साल की उम्र में बने प्रधानमंत्री

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया। भाजपा ने आम चुनाव में पहली बार बहुमत हासिल किया और 26 मई 2014 को 64 साल की उम्र में नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने। वे प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचने वाले भारत के 15वें शख्स बने।

2019 में दोबारा बने देश के पीएम

साल 2019 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एक फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाई। पीएम मोदी ने 69 साल की उम्र में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वो पिछले 8 सालों से देश के पीएम हैं। अपने राजनीतिक जीवन में पीएम मोदी को एक भी चुनाव में हार नहीं मिली है। वे दो बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा सांसद हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

birthdayhappy birthday modiheeraben modi birthdaymodi birthdaymodi birthday celebrationmodi birthday datemodi birthday wishesNarendra Modi BirthdayNarendra Modi Net WorthNarendra Modi Political Career In Hindi
विज्ञापन