नई दिल्ली। देश को आज नई संसद मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई संसद समर्पित की. उन्होंने विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर नई संसद का उद्घाटन किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के बगल में राजदंड ‘सेंगोल’ को स्थापित किया. इस दौरान पीएम मोदी बहुत ही अलग अंदाज में […]
नई दिल्ली। देश को आज नई संसद मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई संसद समर्पित की. उन्होंने विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर नई संसद का उद्घाटन किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के बगल में राजदंड ‘सेंगोल’ को स्थापित किया. इस दौरान पीएम मोदी बहुत ही अलग अंदाज में दिखे.
नई संसद के उद्घाटन से लेकर सेंगोल स्थापना तक के पल तस्वीरों में देखिए…
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का यह नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 25 साल देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. इस दौरान संसद परिसर में सर्व-धर्म प्रार्थना आयोजित की गई, जिसमें सभी धर्मों के धर्माचार्यों ने उनके आस्था मंत्रों को पढ़ा. इस प्रार्थना सभा में पीएम मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला भी शामिल हुए
पीएम मोदी ने संसद भवन में राजदंड ‘सेंगोल’ को स्थापित किया. साथ ही शिलापट्ट का भी अनावरण किया. राजदंड स्थापित करने से पहले पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया. तमिलनाडु से आए 18 मठों के मठाधीशों ने आज सुबह प्रधानमंत्री को राजदंड सौंपा और उन्हें आशीर्वाद दिया था.
#WATCH | PM Modi installs the historic 'Sengol' near the Lok Sabha Speaker's chair in the new Parliament building pic.twitter.com/Tx8aOEMpYv
— ANI (@ANI) May 28, 2023
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को बनाने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया. पीएम मोदी ने संसद की नई इमारत के निर्माण और विकास में मदद करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
#WATCH | PM Narendra Modi felicitates the workers who helped in the building and development of the new Parliament House. pic.twitter.com/r6TkOQp4PX
— ANI (@ANI) May 28, 2023
New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद