नई दिल्ली: बीते रविवार दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए वीभत्स साक्षी हत्याकांड को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बीते 28 मई की रात नाबालिग साक्षी पर साहिल नाम के युवक ने सरेराह ताबड़तोड़ चाकू बरसाए थे. इतना ही नहीं हत्यारोपी ने 16 वर्षीय लड़की पर भारी पत्थर से भी कई बार वार किया। आखिर में साक्षी ने दम तोड़ दिया। इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साहिल का खूंखार चेहरा देखने को मिल रहा है.
बता दें, 18 घंटे की कार्रवाई के बाद हत्यारोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है जिसे अब दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार साहिल बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर में छिपा बैठा हुआ था. पुलिस अभी भी हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए चाकू की तलाश कर रही है. लेकिन इस कहानी में छह लोगों की एंट्री हो चुकी है जो इस हत्या का राज खोलने के लिए महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं. दरअसल पूरे मामले को लेकर पुलिस क्रोनोलॉजी जानने का प्रयास कर रही है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो छह किरदार जो इस पूरे हत्याकांड का राज खोलने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
इस पूरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी और लड़की का कथित दोस्त. खबर सामने आई है कि साहिल ने हत्या के 15 दिन पहले साप्ताहिक बाजार से चाकू खरीदा था. इतना ही नहीं हत्या वाले दिन उसका और साक्षी का झगड़ा भी हुआ था.
ये दूसरा किरदार साक्षी का पूर्व बॉयफ्रेंड है जिसका टैटू साक्षी ने अपने हाथ पर भी गुदवाया था. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के जैनपुर में है और दिल्ली पुलिस जल्द ही उससे पूछताछ करने वाली है.
यह साक्षी की वो ही दोस्त है जिसके घर वह अक्सर रुका करती थी. साक्षी घर से ये कह कर निकली थी कि वह नीतू के जन्मदिन में जा रही है. नीतू के पति फिलहाल किसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद है जिसे लेकर पुलिस को शक है कि उसके पास इस हत्याकांड को लेकर अहम जानकारियां हो सकती हैं.
आरती भी साक्षी की दोस्त है जो हत्या से पहले उसे मिली थी. आरती और साक्षी ने हत्या से पहले साप्ताहिक बाजार में मुलाकात की थी. आरती के अनुसार साहिल साक्षी का पीछा करता था और उसे परेशान करता था. ये बात खुद साक्षी ने आरती को बताई थी.
आकाश साहिल का दोस्त है जो मौत से पहले साहिल के साथ सीसीटीवी में दिखाई दिया था. दोनों के बीच कुछ बातें हुई थीं जिसे लेकर पुलिस को आशंका है कि आकाश इस मर्डर के बारे में पहले से जान सकता था. फिलहाल आकाश से भी पूछताछ की जा रही है.
झबरू साक्षी का दोस्त है जो जेजे कॉलोनी में रहता है. साहिल ने पुलिस को बताया कि झबरू उसको धमकाता था और उसने साहिल को साक्षी का पीछा ना करने के लिए कहा था. साहिल ने पुलिस को बताया कि झबरू साहिल को मारा करता था इसलिए उसने साक्षी का खून कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…
जहरीली गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। इन छात्राओं को सोमानी…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच…
ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों…