Abbas Bhai: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन मोदी का शनिवार (19 मई) को 100वां जन्मदिवस था। इस अवसर पर पीएम गुजरात के वडनगर में स्थित अपने भाई के घर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपनी मां के चरण धो कर आशीर्वाद लिया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बेन मोदी का शनिवार (19 मई) को 100वां जन्मदिवस था। इस अवसर पर पीएम गुजरात के वडनगर में स्थित अपने भाई के घर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपनी मां के चरण धो कर आशीर्वाद लिया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा था। जिसमें उन्होंने अपनी मां के संघर्ष भरे जीवन की कहानी बताई थी। उन्होंने ब्लॉग में उन दुखद दिनों का भी वर्णन किया था, जो उनके परिवार और उनकी मां ने देखे थे। प्रधानमंत्री ने इस ब्लॉग में अब्बास नाम के एक मुस्लिम युवक का भी जिक्र किया था। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा विषय बना हुआ है।
आइए आपको बताते हैं कि ये पीएम मोदी के ये अब्बास है कौन ?
खबरों के मुताबिक अब्बास पीएम मोदी के खास मित्र हैं। वो बचपन में प्रधानमंत्री के परिवार के साथ ही रहते थे। इस वक्त अब्बास ऑस्ट्रेलिया में हैं। जहां पर वो अपने बेटे के साथ रहते हैं। पीएम के मित्र अब्बास के दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा गुजरात के कासीम्पा गांव में रहता है। वहीं छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है। अब्बास गुजरात सरकार में फूड एंड सप्लाई विभाग में नौकरी करते थे। लेकिन फिलहाल अब वो रिटायर हो चुके हैं और परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे है।
बता दें कि पीएम मोदी ने मां के जन्मदिन पर लिखे ब्लॉग में बताया था कि उनके पिता के दोस्त की मौत हो गई, जिसके बाद पीएम मोदी के पिता दोस्त के बेटे अब्बास को अपने घर ले आए। अब्बास के का बचपना और पालन-पोषण मोदी परिवार में ही हुआ। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी मां हीराबेन अब्बास को बेटे की तरह प्यार करती थीं और ईद पर उनके लिए व्यंजन बनाती थीं। पीएम में ने लिखा कि दूसरों को खुश देखकर मेरी मां को हमेशा खुशी मिलती है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें