नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी की आज 31वीं पुण्यतिथि है. आज के ही दिन वर्ष 1991 में एक आत्मघाती बम धामाके में उनकी हत्या कर दी गई थी. इसी बीच दिल्ली के वीर भूमि पहुंचकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर पिता राजीव गांधी को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे. उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में बहुत मदद की है. वो एक दयालु व्यक्ति और मेरे और प्रियंका के लिए एक अच्छे पिता थे. राहुल ने आगे लिखा कि उन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया. मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों (राहुल-प्रियंका) ने उनके साथ में जो समय बिताया है, उसे मैं बहुत याद करता हूं।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।
पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी दिल्ली के वीर भूमि में जाकर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सचिन पायलट ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि भारत में कंप्यूटर, दूरसंचार क्रांति और आधुनिकता की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. पायलट ने आगे लिखा कि आधुनिक सोच व दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा देने वाले राजीव जी सदैव हम सभी के प्रेरणास्रोत रहेंगे।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…