नई दिल्ली, इस समय श्रीलंका के कोलंबो में भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आगे आए इन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर हल्लाबोल कर दिया है. रक्षा सूत्रों की मानें तो इस समय मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना सरकारी ठिकाना छोड़कर भाग निकले […]
नई दिल्ली, इस समय श्रीलंका के कोलंबो में भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आगे आए इन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर हल्लाबोल कर दिया है. रक्षा सूत्रों की मानें तो इस समय मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना सरकारी ठिकाना छोड़कर भाग निकले हैं. इस बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक भी बुलाई है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों की इस भीड़ में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पहुंचे हैं. उन्होंने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में चल रहे इस प्रदर्शन से ट्वीट कर अपना समर्थन जताया है.
https://twitter.com/Sanath07/status/1545693749400854529?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1545693749400854529%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-62103549
इस बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कोलंबो में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच से कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “घेराबंदी खत्म हो गई है. आपका गढ़ घिर गया है. लोगों की शक्ति की जीत हुई है. कृपया अब इस्तीफा देने की गरिमा रखें.” बता दें, इस समय श्रीलंका के लोगों में रोष भरा हुआ है. जहां देश में चल रहे आर्थिक संकट से निपटने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. इसी को लेकर सरकार के बदलाव की बड़े स्तर पर मांग उठ रही है.
बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी परिवार के साथ भाग गए थे। प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को आग के हवाले भी कर दिया था।
गौरतलब है कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज पूरे देश सरकार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को ही श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था। सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने बताया कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया