मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर परिजन से मिलने मूसेवाला के गांव पहुंची हैं. पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की पंजाब में दिनदहाड़े 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने सिंगर पर एक नहीं दो नहीं बल्कि ताबड़तोड़ […]
मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर परिजन से मिलने मूसेवाला के गांव पहुंची हैं. पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की पंजाब में दिनदहाड़े 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने सिंगर पर एक नहीं दो नहीं बल्कि ताबड़तोड़ 19 राउंड फायरिंग की। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी आज सिद्धू मूसेवाला के परिवारवालों से मिलने के लिए उनके गांव पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज सिद्दू मूसेवाला के परिवार से मिलने पंजाब के मानसा जायेंगे। खबरों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर 12:00 बजे मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचेंगे। जहां वे सिद्धू के परिजनों से मिलकर उनका हाल जानेंगे। बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में सिद्धू ने कांग्रेस की सदस्य ली थी। कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे है कि इस दौरान वह प्रदेश की आप सरकार पर तीखा प्रहार भी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू की हत्या के ठीक है 1 दिन पहले 28 मई को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा कम कर दी थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे. इसके बाद ही अपराधियों ने हिम्मत करते हुए दिनदहाड़े सिंगर को अपना निशाना बनाया था.
सिद्धू मूसेवाला का परिवार अपने बेटे की हत्या के मामले में सीबीआई जांच को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुका है। इस दौरान सिद्दू
मूसेवाला के पिता को भावुक देखा गया था. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था.
पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मानसा विधानसभा सीट से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वे अपनी अच्छी फैन फॉलिंग होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला से हार गए थे। आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला को कुल 1,23,000 वोट मिले जबकि सिद्दू मूसेवाला को मात्र 36,700 लोगों ने ही अपना समर्थन दिया था.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
अपडेट जारी..