Umesh Pal Murder: 42 दिन बाद भी 5 शूटर फरार! शाइस्ता को ढूंढ रही है 6 पुलिस की टीमें

प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड को 42 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नहीं लग पाए हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी शाइस्ता परवीन और पांच शूटर अभी भी फरार हैं. शूटरों को ढूंढने के लिए अब प्रयागराज पुलिस ने नए सिरे से कवायद शुरू […]

Advertisement
Umesh  Pal Murder: 42 दिन बाद भी 5 शूटर फरार! शाइस्ता को ढूंढ रही है 6 पुलिस की टीमें

Riya Kumari

  • April 7, 2023 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड को 42 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नहीं लग पाए हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी शाइस्ता परवीन और पांच शूटर अभी भी फरार हैं. शूटरों को ढूंढने के लिए अब प्रयागराज पुलिस ने नए सिरे से कवायद शुरू की है जहां अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में प्रयागराज पुलिस की 6 टीमें और अतीक के बैठे असद की तलाश में 9 टीमें लगाई गई हैं. लेकिन पुलिस को अभी भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पनाह देने वाले मददगारों की तलाश

शाइस्ता की तलाश में पुलिस ने एक बार फिर उसके करीबियों के फ़ोन रिकार्ड्स निकालने शुरू कर दिए हैं. वहीं एक बार फिर शाइस्ता को पनाह देने वाले संदिग्धों का डाटा खंगाला जा रहा है. वहीं उमर और अली की फरारी के दौरान मिली कॉल डिटेल्स को भी यूपी पुलिस की STF टीम खंगालने में जुटी है. वहीं पाँचों शूटरों को पनाह देने वाले उमर और अली के मददगार भी पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस ने शक जताया है कि असद भी इन्हीं में से किसी मददगार के यहां छिपा हो सकता है जिसका अब तक कोई रिकॉर्ड पुलिस के पास ना हो.

प्रीएक्टीवेटेड सिम-आईफोन का कर रहे इस्तेमाल

15 मार्च के बाद से उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 5 शूटरों में से अब किसी का कोई इनपुट पुलिस के हाथ नहीं लगा है. लेकिन पुलिस ने शक जताया है कि शाइस्ता और बाकी के शूटर्स आईफोन से एक-दूसरे के संपर्क में हो सकते हैं. बता दें, उमेश पाल शूटआउट से पहले पशु तस्करी वाले रैकेट से 40 से ज्यादा प्रीएक्टीवेटेड सिम का अब शूटर इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार आईफोन के फेसटाइम के इस्तेमाल से उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स और अतीक की पत्नी अभी भी एक-दूसरी के संपर्क में हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए भी आईफोन का ही इस्तेमाल किया गया था.

इनाम बढ़ने पर भी नहीं मिले शूटर्स

बता दें, पांच आरोपियों (असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर) पर ढाई लाख रुपए की रकम को बढाकर पुलिस ने अब पांच लाख कर दिया है. दिन-रात छापेमारी के बाद भी शूटर्स में से कोई भी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है. बता दें, अतीक की पत्नी शाइस्ता पर भी 25 हजार का इनाम है. लेकिन शाइस्ता के साथ-साथ अतीक का बेटा असद भी इस समय पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. 42 दिन बाद भी पुलिस उसके ठिकाने का पता नहीं लगा पाई है.

Advertisement