नई दिल्ली। दिल्ली से मंगलवार की सुबह यानी आज आग लगने की बड़ी खबर सामने आ रही है, दिल्ली में स्थित सुप्रीम कोर्ट कैंपस के भीतर बने बैंक में आज सुबह आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंच गई है. बता दें कि आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. ये आग आज सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर लगी.
दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम को एक कमर्शियल बिल्डिंग में भयानक आग लग गई. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी. उसमें एक फैक्ट्री चल रही थी. इस भीषण आग में फैक्ट्री मालिक के पिता की भी आग में झुलसकर मौत हो गई थी.
इस भीषण आग कि चपेट में कंपनी मालिक वरुण और हरीश गोयल के पिता अमरनाथ गोयल की भी झुलसकर मौत हो गई थी. जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी. उस समय फैक्ट्री कर्मचारियों के बीच मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. फैट्री मालिक के पिता भी वहां मौजूद थे. आग लगने के बाद वो भी अन्य लोगों के साथ बिल्डिंग में फंस गए. जिसके बाद आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई।
बता दें कि मुंडका इलाके में भीषण आग हादसे में जान गवांने वालों के आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस हादसे में जाने गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…