Advertisement
  • होम
  • top news
  • Sharad Pawar & Sanjay Raut: शरद पवार धमकी मामले में दर्ज़ हुई FIR, राउत को धमकाने वाले भी गिरफ्तार

Sharad Pawar & Sanjay Raut: शरद पवार धमकी मामले में दर्ज़ हुई FIR, राउत को धमकाने वाले भी गिरफ्तार

मुंबई: NCP प्रमुख शरद पवार को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज़ कर ली है. इतना ही नहीं ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. […]

Advertisement
  • June 9, 2023 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: NCP प्रमुख शरद पवार को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज़ कर ली है. इतना ही नहीं ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. दोनों को धमकी भरा कॉल आया था जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

इन धाराओं के तहत केस दर्ज़

महाविकास आघाड़ी के दो बड़े नेताओं को धमकाने के मामले में महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. सियासी गलियारों में खलबली देखने को मिल रही है जहां मुंबई पुलिस आयुक्त से मिलकर सीनियर पवार की सुपुत्री सुप्रिया सुले ने उनके फ़ोन नंबर पर शरद पवार को धमकी देने के वाट्सअप मैसेज आने की शिकायत दर्ज़ करवाई थी. इसके तुरंत बाद ही संजय राउत के भाई सुनील राउत ने भी इसी तरह की कॉल आने की बात कही है.

उन्होंने भी मुंबई पुलिस को संजय और उन्हें फ़ोन कर जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी. फ़ोन पर धमकी देने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (A), 504, 506(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. जिन दो लोगो को हिरासत में लिया गया है उनकी पहचान बतौर नर्मदाबाई पटवर्धन और सौरभ पिंपालकर बताई जा रही है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की आगे जांच कर रही है.

शरद पवार ने क्या कहा ?

NCP के प्रमुख शरद पवार ने अपने बयान में कहा कि इस राज्य के प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार किसी भी पार्टी के बारे में अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, ऐसे में अगर कोई यह सोचता है कि वह धमकियों से आवाज बंद कर सकता है तो यह गलतफहमी है। मुझे सिस्टम और पुलिस की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं इसलिए मुझे इसकी चिंता नहीं है।

शाह-फडणवीस से की कार्रवाई की अपील

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए धमकी भर मैसेज मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. सांसद सुले ने कहा कि मैं यहां पुलिस से न्याय मांगने आई हूं. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की. सुले ने आगे कहा कि इस तरह के काम ठीक नहीं है. ऐसी गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement