नई दिल्ली। शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। इस बीच अदालत ने AAP नेता का 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है। अब सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी। बता दें कि, इससे पहले सीबीआई ने कई दिनों तक शराब घोटाले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ की। जांच एजेंसी ने कहा था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि, आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी। सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा कि अगले 15 दिनों में फिर से सिसोदिया की कस्टडी की जरूरत पड़ सकती है। इसके बाद स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब 20 मार्च तक सिसोदिया तिहाड़ जेल में रहेंगे।
गौरतलब है कि, शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। फिर 4 मार्च को एक बार फिर उन्हें दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि, मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त राजनीतिक मुश्किलों से घिरे हुए हैं। उनकी सरकार में नंबर-2 और नंबर-3 की भूमिका में रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस वक्त जेल में हैं। माना जा रहा है कि शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल के कई और खास लोगों को जांच एजेंसियां गिरफ्तार कर सकती हैं। इस बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि 24 घंटे फर्जी जांच, हर काम में रोड़े अटकाना, हर काम को रोकना, इससे मोदी सरकार को क्या हासिल होगा?
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…