'नकल से परीक्षा निकल जाएगी…जीवन नहीं', परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोले PM मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश भर से आए 200 छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए संवाद कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने छात्रों को परीक्षा में नकल से बचने का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र जितनी क्रिएटिवटी नकल के लिए दिखाते हैं, उतनी पढ़ाई दे लिए दिखाएं तो उन्हें नकल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

नकल से जिंदगी नहीं बन सकती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा समय आ गया है कि अब हर कदम पर एग्जाम देना होगा। एक-दो एग्जाम में नकल करने से जिंदगी नहीं बन सकती है। इसलिए ऐसा वातावरण बनाना जरूरी है, जहां नकल कर अगर आगे बढ़ भी गए तो आगे चलकर जिंदगी में फंसे रहोगे। पीएम ने छात्रों से कहा कि आप अपने अंदर की शक्ति पर भरोसा करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा हर दिन मेरी परीक्षा ले रहे हैं, इसे मैं पसंद करता हूं। मदुरै से अश्विनी ने पीएम से सवाल पूछा कि मन से परीक्षा का डर कैसे निकालें? इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पैरेंट्स अपने बच्चों के बारें में बाहर जाकर बड़ी-बड़ी बातें कर देते हैं, फिर बच्चों से वैसी ही उम्मीदें की जाती है। ऐसे में क्या हमें इन दबावों से दबना चाहिए? दिनभर जो कहा जाता है, उसी को सुनते रहेंगे या कभी अपने अंदर झांकेंगे? क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक चौका, छक्का चिल्लाते रहते हैं, तो क्या खिलाड़ी पब्लिक की डिमांड पर ये चौके-छक्के लगाता है? वो अपना ध्यान सिर्फ गेंद पर लगाता है।

39 लाख बच्चों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

बता दें कि, इस साल पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ कार्यक्रम के लिए करीब 39 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पहले साल 2022 में करीब 16 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया है- छात्र, माता-पिता और अध्यापक। सभी के लिए अलग-अलग थीम भी बनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी हर साल इस कार्यक्रम के जरिए नई-नई थीम पर बच्चों से चर्चा करते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

modi pariksha pe charcha 2023pariksha par charchapariksha par charcha 2023Pariksha Pe CharchaPariksha Pe Charcha 2022Pariksha Pe Charcha 2023pariksha pe charcha 2023 livepariksha pe charcha 2023 narendra modipariksha pe charcha 2023 registrationpariksha pe charcha by pmpariksha pe charcha latest newspariksha pe charcha livepariksha pe charcha newspm modi pariksha par charcha livepm modi pariksha pe charchapm modi pariksha pe charcha 2023
विज्ञापन