तिरुवनन्तपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में हिंदू कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान आर्य समाज के लोगों द्वारा किए गए स्वागत पर उन्होंने कहा कि वह इसके लिए आभारी है और उनके योगदान का सम्मान करते हैं, लेकिन मेरी एक शिकायत भी है, आप सभी मुझे हिंदू क्यों नहीं […]
तिरुवनन्तपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में हिंदू कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। इस दौरान आर्य समाज के लोगों द्वारा किए गए स्वागत पर उन्होंने कहा कि वह इसके लिए आभारी है और उनके योगदान का सम्मान करते हैं, लेकिन मेरी एक शिकायत भी है, आप सभी मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? आरिफ मोहम्मद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हिंदू एक धार्मिक शब्द है। बल्कि यह तो एक भौगोलिक शब्द है।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि हिंदू एक धार्मिक नहीं, बल्कि एक भौगोलिक शब्द है। उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान जो भारत में पैदा हुआ है, जो भारत में उत्पादित अन्न खाता है, जो भारत की नदियों से पानी पीता है, वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है। आपको मुझे भी हिंदू कहना चाहिए।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हिंदू सम्मेलन में बोलते हुए सर सैयद अहमद खान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद एक समाज सुधारक थे। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की थी।
आरिफ मोहम्मद खान ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा कि ब्रिटिश राज में कोई डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनीं? जब कलाकार के हाथ काटे गए थे तो डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाई गई? राज्यपाल ने आगे कहा कि जो लोग भविष्यवाणी कर रहे थे कि भारत टूटकर आपस में भिड़ जाएगा, उनकी मानसिकता अब निराश हो गई है। वे निराश हैं, क्योंकि भारत दुनिया भर में अच्छा कर रहा है। मुझे खेद है कि यहां के कुछ लोग भारतीय न्यायपालिका के फैसले पर नहीं, बल्कि एक ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री पर भरोसा कर रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार