India Canada Row: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, मैकेनिक ने बताया…

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के महीनों गुजरने के बाद भी हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निज्जर की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक निज्जर की हत्या से संबंधित खुलासा उसके एक करीबी ने किया है. निज्जर के करीबी […]

Advertisement
India Canada Row: खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, मैकेनिक ने बताया…

Vikash Singh

  • September 29, 2023 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के महीनों गुजरने के बाद भी हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निज्जर की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक निज्जर की हत्या से संबंधित खुलासा उसके एक करीबी ने किया है. निज्जर के करीबी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से पहले उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा था. बता दें कि इसी साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरुद्वारे की पार्किंग में हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

कैसे हुई निज्जर की ट्रैकिंग?

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में उसके एक करीबी ने एक बड़ा खुलासा किया है. ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह हत्या से कुछ सप्ताह पहले अपने घर आया था. तब से ही उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. उन्होंने कहा कि उसकी गाड़ी में नीचे एक ट्रैकिंग उपकरण भी लगा मिला. इस बात का पता निज्जर को तब लगा जब वो एक मैकेनिक की दुकान पर अपनी गाड़ी बनवाने लेकर पहुंचा.

कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता ने दी जानकारी

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि निज्जर की हत्या के बाद गेट खोलने वाले शख्स का फ़ोन सबसे पहले उन्हें ही आया था. उन्होंने कहा कि गुरूद्वारे के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्धों की कार कैद हुई है. उस कार ने निज्जर का पीछा पार्किंग स्थल तक किया. इसके बाद पार्किंग से बाहर निकलने वक्त हमलावरों ने निज्जर की कार को आगे से रोक कर उस पर गोलियां चला दी. उन्होंने यह दावा भी किया कि यह हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी.

Big Boss: एल्विश यादव के नेगेटिव PR विवाद पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को 25 रुपये भी ना दूं

Advertisement