नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत के नए राजदूत बन गए हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक समारोह में उन्हें अमेरिकी राजदूत के रूप में आधिकारिक तौर पर शपथ दिलाई। इससे पहले अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में गार्सेटी के नामांकन पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद दो साल […]
नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत के नए राजदूत बन गए हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक समारोह में उन्हें अमेरिकी राजदूत के रूप में आधिकारिक तौर पर शपथ दिलाई। इससे पहले अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में गार्सेटी के नामांकन पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद दो साल के लंबे अंतराल के बाद भारत में अमेरिकी राजदूत की तैनाती का रास्ता साफ हुआ था।
बता दें कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जुलाई 2021 में एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया था। इसके बाद से ही उनका नामांकन अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष लंबित था। गार्सेटी के शपथ ग्रहण समारोह में उनके करीबी परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें, उनकी पत्नी एमी वेकलैंड, पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी और सास डी वेकलैंड शामिल थीं। शपथ लेने के बाद जब एरिक से उनके राजनयिक कार्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब मैं सेवा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
#WATCH | Eric Garcetti sworn in as new US Ambassador to India.
(Source: The White House) pic.twitter.com/5QcPRbcs3x
— ANI (@ANI) March 25, 2023
एरिक गार्सेटी से पहले केनिथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे। उन्हें जनवरी 2021 में अमेरिकी सरकार ने वापस बुला लिया था। बता दें कि, गार्सेटी का नामांकन अमेरिकी संसद में जुलाई 2021 से ही लंबित था, उस समय राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें इस प्रतिष्ठित राजनयिक पद के लिए नामांकित किया था।
गौरतलब है कि, एरिक गार्सेटी की वेबसाइट के अनुसार, उनका पालन-पोषण अमेरिकी शहर सैन फर्नांडो में हुआ था। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में बी.ए और एम.ए की पढ़ाई की है। इसके साथ ही गार्सेटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भी पढ़े हैं। उन्होंने करीब 12 साल तक अमेरिकी नेवी रिजर्व में एक अधिकारी के रूप में कार्य किया है। इसके साथ ही गार्सिटी जुलाई 2013 से दिसंबर तक लॉस एंजिल्स के 42वें मेयर थे।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’