Advertisement

Pee Gate : ‘पेशाब कांड’ में तीसरे किरदार की एंट्री, महिला को भड़काने का आरोप

नई दिल्ली : एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आरोपी शंकर मिश्रा इस समय पुलिस की गिरफ्त में है. इसी बीच पेशाब कांड में नाटकीय मोड़ आता भी दिख रहा है. दरअसल अब बवाल बढ़ने के कई दिनों बाद एयरलाइंस ने अपनी ओर से विस्तृत […]

Advertisement
Pee Gate : ‘पेशाब कांड’ में तीसरे किरदार की एंट्री, महिला को भड़काने का आरोप
  • January 13, 2023 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आरोपी शंकर मिश्रा इस समय पुलिस की गिरफ्त में है. इसी बीच पेशाब कांड में नाटकीय मोड़ आता भी दिख रहा है. दरअसल अब बवाल बढ़ने के कई दिनों बाद एयरलाइंस ने अपनी ओर से विस्तृत बयान जारी किया है. उनकी तरफ से एक मेल जारी करते हुए पूरी घटना के बारे में बताया गया है. एयर इंडिया के इस बयान से पूरी घटना में नाटकीय मोड़ आता दिख रहा है.

एयर इंडिया का वर्जन

जब एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब कांड हुआ था उस समय जो अधिकारी ड्यूटी पर थे अब उनका बयान सामने आया है. उन्होंने एयरलाइंस को पूरी घटना से संबंधित मेल किया है. एयरलाइंस ने इस मेल में अपनी ओर से कहा है कि जब ये घटना हुई थी, उसके तुरंत बाद विमान में मौजूद अधिकारियों ने एक्शन लिया था. एक्शन लेते हुए सबसे पहले पीड़ित महिला की सीट को साफ किया गया और उन्हें नए कपड़े दिए गए.

ड्यूटी पर तैनात अधिकरी की मेल

मेल के अनुसार क्रू की तरफ से महिला के सामान को भी साफ किया गया था. इस दौरान पीड़ित महिला ने साफ कर दिया था कि उनके अच्छे कॉन्टैक्ट्स हैं और वह इस घटना को लेकर पुलिस शिकायत करेंगी. हालांकि एयरलाइंस ने बताया कि क्रू ने महिला को ऐसा नहीं करने से एक बार भी नहीं रोका. और तो और एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उन्हें पूरा सहयोग करने की बात कही है.

एयरलाइंस ने किया पूरा सहयोग

इस मेल में यहां तक दावा किया गया है कि एयरलाइन ने महिला को लैंडिंग के बाद पूरी मदद देने की बात भी कही थी. जहां कहा गया था कि एक अधिकारी भी उनके साथ जाएगा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगा. इसके अलावा एयरलाइंस की ओर से आरोपी शंकर मिश्रा को लेकर भी बयान जारी किया गया है.

वो तीसरा यात्री जिस पर लगा बड़ा आरोप

जब ये घटना हुई तो दो एयर होस्टेस ने उससे सवाल-जवाब किए थे. उस समय शंकर मिश्रा ने उन आरोपों को मानने से मना कर दिया था. शंकर मिश्रा का यहां तक कहना था कि वह एक बड़ी एमएनसी में काम करता है. वह डरा हुआ था और कुछ याद ना होने की बात कह रहा था. बावजूद इसके उसने बिना किसी शर्त माफ़ी मांगने की बात कही.

तीसरे यात्री ने महिला को भड़काया

इसके बाद एयरलाइंस ने बड़ा दावा किया है. दावे के मुताबिक इस दौरान विमान में एक यात्री लगातार पीड़ित महिला को भड़का रहा था. वह महिला से मीडिया को जानकारी देकर पूरा रिफंड मांगने की बात कह रहा था. एयरलाइंस का दावा है कि उस व्यक्ति के उकसाने से पहले तक महिला क्रू की तारीफ कर रही थी. लेकिन बाद में वह कहने लगी कि उसके जूते साफ़ नहीं किए गए और ना ही क्रू ने उसकी कोई मदद की है. दूसरी ओर उकसाने वाले यात्री ने महिला को आश्वासन दिया था कि वो एक रिपोर्टर को जानता है. ये दावे कितने सच्चे हैं कहना मुश्किल है. लेकिन यदि ऐसा है तो पुलिस उस सह-यात्री से भी सवाल जवाब कर सकती है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement