Advertisement

Gujrat Files: विनोद कापड़ी का तंज रिलीज का आश्वासन दें पीएम तो गुजरात फाइल्स बनाने को तैयार

Gujrat Files नई दिल्ली, Gujrat Files ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सुर्ख़ियों में है. हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होकर टिकट का इन्तजार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म से बेहद प्रभावित है और उन्होंने कल अपने संसदीय दल के सम्बोधन में इस फिल्म का […]

Advertisement
Gujrat Files: विनोद कापड़ी का तंज रिलीज का आश्वासन दें पीएम तो गुजरात फाइल्स बनाने को तैयार
  • March 16, 2022 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gujrat Files

नई दिल्ली, Gujrat Files ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सुर्ख़ियों में है. हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होकर टिकट का इन्तजार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म से बेहद प्रभावित है और उन्होंने कल अपने संसदीय दल के सम्बोधन में इस फिल्म का जिक्र करते हुए फिल्म का विरोध करने वालों पर निशाना साधा . पीएम ने कहा कि इस फिल्म में सच्चाई को दिखाया गया है, सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में लोग सच्चाई को दिखाने से डरते है और इसी की वजह से बहुत से लोग इससे वंचित है.

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के सम्बोधन के बाद फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर तंज कसा कि वह गुजरात दंगों पर गुजरात फाइल्स नाम की फिल्म बनाने को तैयार हैं बशर्ते की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आश्वासन दें कि फिल्म की रिलीज नहीं रुकेगी.

पहले ट्वीट में कही ये बात

निर्माता विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर लिखा- ‘गुजरात फाइल्स के नाम से मैं तथ्यों के आधार पर, आर्ट के आधार पर फिल्म बनाने को तैयार हूं और उसमें आपकी भूमिका का भी सत्यता से विस्तार से जिक्र होगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘क्या आप आज देश के सामने मुझे भरोसा देंगे कि फ़िल्म की रिलीज को नहीं रोकेंगे नरेन्द्र मोदी जी?’

Source- ट्वीटर

वहीँ दूसरे ट्वीट में निर्माता विनोद कापड़ी ने लिखा ‘मेरे इस ट्वीट के बाद कुछ निर्माताओं से मेरी बात भी हो गई । वो #GujaratFiles को प्रोड्यूस करने को तैयार हैं। उन्हें बस ये आश्वासन चाहिए कि जिस freedom of expression की बात प्रधानमंत्री जी अभी कर रहे हैं, वही भरोसा वो इस फिल्म के लिए भी दें।’ बता दें दोनों ट्वीट इस वक़्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियां दे रहे है.

कौन है विनोद कापड़ी 

विनोद कापड़ी पत्रकार रहे हैं.  फिल्म निर्माता और लेखक है. उन्होंने कोरोना के वक़्त 1,232 किलोमीटर नाम से एक फिल्म बनाई थी, जिसमें माइग्रेंट लेबर की कहानी बताई गई है. उन्हें उनकी फिल्म Can’t Take This Shit Anymore के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मिस टनकपुर हाजिर हों और पीहू जैसी फिल्में भी बनाई है.

https://youtu.be/m6CKI3Kgcrw

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement