दुश्मन दोस्त बन गये… शिवकुमार का दावा- कांग्रेस सरकार गिराने की प्लानिंग कर रहे बीजेपी और जेडीएस

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) के बीच नजदीकियों की चर्चा तेज है. इस बीच कांग्रेस नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे राजनीतिक दुश्मन अब दोस्त बन गए हैं. बीजेपी और जेडीएस के नेता राज्य में कांग्रेस की सरकार को गिराने की प्लानिंग कर रहे हैं.

सिंगापुर में रची जा रही साजिश

डीके शिवकुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और जेडीएस के नेता समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं. वो बेंगलुरु या नई दिल्ली में बैठक नहीं कर सके तो उन्होंने सिंगापुर का टिकट बुक कर लिया है. मेरे पास उन लोगों की जानकारी है जो राज्य में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की योजना बनाने के लिए सिंगापुर गए हुए हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक मास्टर रणनीति चल रही है.

सिंगापुर यात्रा के बारे में पता है

जेडीएस नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी की हालिया सिंगापुर यात्रा के बारे में सवाल किए जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है. यहां बेंगलुरु में अपना गेम प्लान पूरा करने के बजाय अब वे एक रणनीति पर काम करने के लिए सिंगापुर गए हुए हैं. हमें उनकी (कुमारस्वामी) सिंगापुर यात्रा के बारे में सब कुछ पता है.

बीजेपी-जेडीएस में बढ़ी करीबी

बता दें कि राज्य में इस वक्त बीजेपी और जेडीएस की बढ़ती करीबियों की चर्चा है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कुमारस्वामी ने राजधानी बेंगलुरु में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने घोषणा की थी कि वो राज्य में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार के खिलाफ मिलकर कार्य करेंगे. इसके ठीक एक दिन बार यानी रविवार को कुमारस्वामी सिंगापुर की यात्रा पर चले गए थे.

दिल्ली में हो रही NDA बैठक को लेकर डीके शिवकुमार का कटाक्ष- कुछ गलत हो रहा…

Tags

Basavaraj BommaiBengalurubjpcongressDK Shivakumarhd kumaraswamyHD kumaraswamy Singapore VisitjdskarnatakaKarnataka Deputy CMkarnataka politicssingaporeएचडी कुमारस्वामीएचडी कुमारस्वामी सिंगापुर यात्राकर्नाटककर्नाटक के डिप्टी सीएमकर्नाटक राजनीतिकांग्रेसजेडीएसडीके शिवकुमारबसवराज बोम्मईबीजेपीबेंगलुरुसिंगापुर
विज्ञापन