Advertisement
  • होम
  • top news
  • Rojgar Mela: रोजगार मेले में PM मोदी ने 70 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela: रोजगार मेले में PM मोदी ने 70 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली: देशभर में 44 जगहों पर 22 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे. आपको बता दें कि पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनता को लगातार सौगात दे रहे हैं. वहीं पीएम मोदी अलग-अलग विभागों […]

Advertisement
Rojgar Mela: रोजगार मेले में PM मोदी ने 70 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
  • July 22, 2023 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देशभर में 44 जगहों पर 22 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे. आपको बता दें कि पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनता को लगातार सौगात दे रहे हैं. वहीं पीएम मोदी अलग-अलग विभागों में भर्ती हुए युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे हैं.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए आज सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है. सरकारी नौकरी में युवाओं को आना बहुत बडा अवसर है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में 9 सालों में 5वें नंबर आ गया है और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

कार्यृक्रम के दौरान गांधी परिवार पर भी बोला हमला

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर भी हमला बोला और कहा कि एक समय देश में फोन बैंकिग घोटाला होता था, पहले की सरकार में बैंक से लोन एक परिवार के लोग दिलवाते थे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बैंकों को नुकसान पहुंचाया और हमने बैंक लूटने वालों की संपत्ति जब्त की।

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित

Advertisement