नई दिल्ली, अरब सागर में सागर किरण रिग में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ. जहां तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के प्लेटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई. आपात लैंडिंग के समय इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलटों के साथ 9 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों और पायलटों में से अब तक 6 को […]
नई दिल्ली, अरब सागर में सागर किरण रिग में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ. जहां तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के प्लेटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई. आपात लैंडिंग के समय इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलटों के साथ 9 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों और पायलटों में से अब तक 6 को बचा लिया गया है. वहीं 3 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. जहां अभी भी राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.
Six rescued so far https://t.co/4DTUZZAFrW
— Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) (@ONGC_) June 28, 2022
मंगलवार को हुए इस हादसे में आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर को अरब सागर कंपनी के एक रिग के पास उतारा गया. इस घटना की जानकारी ओएनजीसी कंपनी ने दी है. कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया हैं. हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री ओएनजीसी के छह कर्मचारी थे जिनमें एक व्यक्ति कंपनी के साथ काम करने वाले ठेकेदार था. इस आपात लैंडिंग के लिए फ्लोटर्स का उपयोग करना पड़ा. बता दें, यह फ्लोटर्स ऐसे तांबे से जुड़े होते हैं, जो कर्मचारियों और सामान को किनारे से अपतटीय प्रतिष्ठानों तक ले जाते हैं.
किन परिस्थितियों के कारण यह आपातकालीन लैंडिंग हुई अभी स्पष्ट नहीं है. इस घटना पर अन्य विवरण का भी इंतजार किया जा रहा है. बता दें, ओएनजीसी के अरब सागर में कई रिग और प्रतिष्ठान मौजूद हैं, इन प्रतिष्ठानों का उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित भंडार से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है. इस मामले में ओएनजीसी ने ट्वीट किया, ‘‘अरब सागर मं मुंबई हाई स्थित ओएनजीसी रिग सागर किरण के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना, इस हैलीकॉप्टर में सात यात्री और दो पायलट सवार थे. अब तक चार को बचाया जा चुका है. राहत कार्य अभी भी जारी है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें