Assembly Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, 38 सीटों पर डालें जाएंगे वोट

Assembly Election 2022 मणिपुर, Assembly Election 2022 मणिपुर में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 60 सीटों में से 38 सीटों पर वोट डालें जाने हैं. इन 38 सीटों में से 29 सीट पश्चिम इंफाल (West Imphal), पूर्वी इंफाल और बिशनपुर जिलों की हैं, जबकि बाकी बचीं 9 सीटें कांगपोकपी और चुराचांदपुर […]

Advertisement
Assembly Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, 38 सीटों पर डालें जाएंगे वोट

Girish Chandra

  • February 28, 2022 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Assembly Election 2022

मणिपुर, Assembly Election 2022 मणिपुर में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 60 सीटों में से 38 सीटों पर वोट डालें जाने हैं. इन 38 सीटों में से 29 सीट पश्चिम इंफाल (West Imphal), पूर्वी इंफाल और बिशनपुर जिलों की हैं, जबकि बाकी बचीं 9 सीटें कांगपोकपी और चुराचांदपुर के पहाड़ी जिलों की हैं. पहले चरण के तहत कुल 173 उम्मीदवार चुनावी मैदान में सामने है, जिनकी किस्मत का फैसला आज जनता को करना है.

पीएम मोदी की लोगों से वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की जनता से इस बार पहले की तुलना में अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट का लिखा कि –

‘मणिपुर के पहले चरण के चुनाव के लिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें, ‘मैं खासतौर से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं.’

पहले चरण में इतने मतदाता

चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक मणिपुर में पहले चरण के लिए कुल 12 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे, इसमें 6,29,276 महिला हैं.

कई दिग्गज नेताओ की किस्मत दाव पर

पहले चरण के मतदान के तहत मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी एन.बीरेन सिंह, उनके कैबिनेट सहयोगी थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी प्रत्याशी व उपमुख्यमंत्री युमनाम जॉयकुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस के रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह और मौजूदा पार्टी विधायक अकोइजम मीराबाई देवी और जनता दल (युनाइटेड) की उम्मीदवार थौनाओजम बृंदा की किस्मत दाव पर लगी हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement