भोपाल/रायपुर/जयपुर: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार को सामने आ गए. भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. हिंदी पट्टी के इन राज्यों में भाजपा ने सीएम का नाम प्रोजेक्ट करने के बजाय पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. तीनों राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी ने 42 जिलों में अपनी रैलियां की. इस दौरान उन्होंने करीब 250 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया. यहां पीएम की जीत का स्ट्राइट रेट 67 प्रतिशत रहा है. सबसे खास बात यह है कि इन क्षेत्रों में भाजपा ने 76 नई सीटें अपने खाते में जोड़ी हैं.
आइए जानते हैं कि किस राज्य में पीएम मोदी ने कितनी रैलियां की और उनकी जीत का स्ट्राइक रेट क्या रहा…
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 17 रैलियां की. इस दौरान उन्होंने 93 विधानसभा सीटों को कवर किया. यहां प्रधानमंत्री मोदी की जीत का स्ट्राइक रेट 75 प्रतिशत रहा. बीजेपी ने 93 सीटों में 70 पर जीत दर्ज की. भाजपा के पास यहां 46 सीटें थीं. यानी पीएम की रैलियों की वजह से भाजपा को 24 नई सीटों पर विजय मिली है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 7 रैलियों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य की 38 विधानसभा सीटों को कवर किया था. यहां पीएम मोदी की जीत का स्ट्राइट रेट 65% रहा है. भाजपा को 38 में 25 सीटों पर जीत मिली है. पहले यहां पार्टी के सिर्फ 6 सीटें थीं. यानी पीएम की रैली की वजह से बीजेपी को 19 नई सीटों पर विजय हासिल हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में 17 रैलियों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने 119 विधानसभा सीटों को कवर किया. यहां पीएम मोदी की जीत का स्ट्राइक रेट 62 प्रतिशत रहा है. बीजेपी को 119 में से 74 सीटों पर जीत मिली है. पहले यहां पार्टी के पास 41 सीटें थीं. यानी पीएम की रैली के बाद भाजपा को 33 नई सीटें मिली हैं.
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…