September 17, 2024
  • होम
  • Delhi Mayor Election: मिल गया मेयर लेकिन नहीं हो पाया स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, बैलेट पेपर गायब!

Delhi Mayor Election: मिल गया मेयर लेकिन नहीं हो पाया स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, बैलेट पेपर गायब!

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : February 22, 2023, 9:28 pm IST

नई दिल्ली: दिल्ली को आखिरकार अपना मेयर मिल गया और आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय चुनाव जीत गई. आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को 150 मत मिले जहां भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 मत ही मिल पाए. दोनों के बीच 34 मतों का फासला रहा और आम आदमी पार्टी एक बार फिर जीत गई. बता दें, 250 में से 47 पार्षदों ने ही वोटिंग की. लेकिन स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना बाकी है. यह चुनाव फंस गया है जिससे एक बार फिर दिल्ली सदन में हंगामा देखा जा सकता है.

मोबाइल को लेकर लगा आरोप

दरअसल पांच पार्षदों ने वोट तो डाला लेकिन बैलेट पेपर वापस ही नहीं किया. इसी बात को लेकर इस समय दिल्ली नगर निगम सदन में पार्षदों का हंगामा जारी है. बताया जा रहा है कि सदन में 5/5 पार्षदों को बुलाकर वोटिंग कराई जा रही थी. वोटिंग के लिए 5 पार्षदों को जैसे ही बुलाया गया, सदन में हंगामा हो गया. इस दौरान जिन 5 पार्षदों को वोटिंग के लिए बैलेट दिए गए थे उन्होंने बैलेट पेपर वापस नहीं लौटाए. मेयर काफी देर तक बैलेट पेपर वापस मांगती रही. लेकिन नाम लिए जाने के बाद भी पार्षदों ने बैलेट पेपर वापस नहीं किए. इस दौरान भाजपा पार्षदों की मांग मान लेने के बाद भी कमेटी के सदस्यों का चुनाव फंस गया है. अब तक 250 में से केवल 47 पर्षदों ने ही वोट डाला है.

मेयर कर चुकी हैं अपील

इस मामले में भाजपा ने तो धांधली तक का आरोप लगा दिया है. बीजेपी पार्षदों ने दावा किया कि सदन में मोबाइल फोन ले जाकर वोटिंग करवाई गई है.निगम कमिश्नर और निगम सचिव को इस संबंध में शिकायत भी दी गई है. भाजपा लगातार इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है. बड़ी बात तो ये है कि मेयर कई बार पार्षदों से अपील कर चुकी है कि वह बैलेट पेपर वापस कर दें.

मेयर और डिप्टी मेयर

दिल्ली के मेयर पद पर बहुमत पाने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने डिप्टी मेयर पद भी अपने नाम कर लिया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आले मोहम्मद खान ने दिल्ली के डिप्टी मेयर पद पर जीत हासिल की है. बता दें, आप की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय पहले ही दिल्ली मेयर पद अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने 150 मत पाकर कुल 34 मतों से भाजपा की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को मात दी थी. फिलहाल सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन