नई दिल्ली : साल 2023 में कुल 9 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह तीन राज्य उत्तर पूर्वी भारत […]
नई दिल्ली : साल 2023 में कुल 9 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह तीन राज्य उत्तर पूर्वी भारत के नगालैंड , मेघालय और त्रिपुरा हैं.
Voting for Assembly elections in Tripura to be held on February 16 & in Nagaland & Meghalaya on February 27; results to be declared on March 2.#AssemblyElections2023 https://t.co/V8eOZvhc5g pic.twitter.com/rRNKWeNjUq
— ANI (@ANI) January 18, 2023
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की इस साल होने जा रहे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे जिन्होंने जानकारी दी कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा, इससे पहले ही तीनों राज्यों में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाना है. इसी कड़ी में चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है.
त्रिपुरा 16 फरवरी को वोटिंग होगी नागालैंड और मेघालय में एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे. जहां 27 फरवरी में दोनों राज्यों में वोटिंग की जाएगी. तीनों राज्यों में एक ही दिन काउंटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक़ 2 मार्च को तीनों राज्यों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि इस साल कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इनमें नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं। सबसे पहले फरवरी में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघायलय में चुनाव होने हैं। इसके बाद मई में कर्नाटक फिर नवंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो सकता है। साल के अंत यानि दिसंबर में तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव हो सकता है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की नजरें इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर हैं। 16-17 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में इन चुनावों को लेकर गहन चर्चा हुई। कार्यकारिणी के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। इसके साथ ही बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 में नौ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। हमें सभी राज्यों में जीत दर्ज करनी है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त