top news

महाराष्ट्र में बनी रहेगी एकनाथ शिंदे सरकार, अयोग्यता पर फैसले से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र के शिवसेना विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। फैसले के बाद शिंदे गुट ने राहत की सांस ली है। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने उद्धव गुट द्वारा 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग पर फैसला सुनाने से इंकार कर दिया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें राहत दी जा सकती थी। इसके बाद अब महाराष्ट्र में शिंदे सरकार जारी खतरा टल गया है। राज्य में शिंदे गुट और बीजेपी सरकार बनी रहेगी।

विधायक तय नहीं करेंगे व्हिप कौन होगा

सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने फैसले में स्पीकर राहुल नार्वेकर की भूमिका पर भी सवाल उठाया। न्यायालय ने कहा कि शिंदे गुट के नेता भरत गोगावले को व्हिप नियुक्त करना गलता था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि व्हिप को पार्टी से अलग करना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा। पार्टी ही जनता के बीच जाकर वोट मांगती है। ऐसे में सिर्फ विधायक तय नहीं कर सकते कि व्हिप कौन होगा। कोर्ट ने कहा कि उद्धव ठाकरे को पार्टी की विधायक दल की बैठक में नेता माना गया था। लेकिन 3 जुलाई को स्पीकर ने शिवसेना के नए व्हिप को मान्यता दे दी। इस तरह दो नेता और व्हिप हो गए। स्पीकर को स्वतंत्र जांच कर फैसला लेना चाहिए थे।

राज्यपाल का फैसला पूरी तरह गलत था

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य के तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का फैसला पूरी तरह गलत और संविधान के खिलाफ था। राज्यपाल को वो नहीं करना चाहिए था, जिसकी ताकत उसे संविधान ने नहीं दी है। अगर सरकार और स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को टालने की कोशिश करें तो राज्यपाल को फैसले लेना का अधिकार है। लेकिन इस मामले में विधायकों ने राज्यपाल को जो चिट्ठी लिखी थी, उसमें कहीं भी ये जिक्र नहीं था कि वे MVA सरकार को हटाना चाहते हैं। उन्होंने सिर्फ अपनी पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। ऐसे में किसी पार्टी के अंदर पैदा हुए असंतोष के आधार पर फ्लोर टेस्ट नहीं करवाना चाहिए।

(उद्धव ठाकरे-भगत सिंह कोश्यारी-एकनाथ शिंदे)

उद्धव को दोबारा बहाल नहीं कर सकते हैं

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि वह विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं लेगा। विधानसभा स्पीकर को इस मामले में जल्द फैसला लेने के लिए कहा गया है। अदालत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना किए बिना ही इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में हम उद्धव ठाकरे को दोबारा बहाल नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने पूरे मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया। बता दें कि शिंदे बनाम उद्धव मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की संविधान पीठ ने 16 मार्च से 9 दिनों तक दलीलें सुनी थी। इस बेंच में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा शामिल हैं।

बगावत के बाद गिर गई थी उद्धव सरकार

बता दें कि बीते साल शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की बगावत के कारण महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। 2019 से शिवसेना-कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बगावत के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव गुट की ओर याचिका दायर की गई थी। उद्धव गुट ने पार्टी से बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। इसी मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने अपना फैसला सुनाया है।

(मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए उद्धव ठाकरे)

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

यौन उत्पीड़न मामलों में सियासी पार्टियों पर भी लगेगा का कानून का फंदा! POSH एक्ट तहत होगा ये इंतजाम

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…

43 seconds ago

सोनाक्षी सिन्हा के बयान के बाद मुकेश खन्ना ने जताया अफ़सोस, पीछे हटाए कदम

टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…

7 minutes ago

India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रा, बारिश ने डाला खलल

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…

8 minutes ago

शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई बात

एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…

19 minutes ago

रास्ते में पड़ी इन चीजों को भूलकर भी न छुएं, हो सकता है भारी नुकसान, पड़ेगा स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव

भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…

25 minutes ago

सगे बेटे ने बाप से चलाया अपनी गर्लफ्रेंड का चक्कर, शराब पिलाकर किया ऐसा काम, पुलिस भी हुई हैरान

लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…

36 minutes ago