September 28, 2024
  • होम
  • top news
  • मुंबई की माहिम दरगाह से लेकर दिल्ली के जामा-मस्जिद तक देखें ईद-उल-अजहा की तस्वीरें
मुंबई की माहिम दरगाह से लेकर दिल्ली के जामा-मस्जिद तक देखें ईद-उल-अजहा की तस्वीरें

मुंबई की माहिम दरगाह से लेकर दिल्ली के जामा-मस्जिद तक देखें ईद-उल-अजहा की तस्वीरें

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 29, 2023, 7:05 am IST

नई दिल्ली: आज देश भर में ईद-उल-अजहा उर्फ़ बकरा ईद मनाई जाएगी जिसे लेकर कई शहरों से नमाज़ अदा करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. गुरुवार यानी आज सुबह बड़ी संख्या में लोग मुंबई और दिल्ली की प्रमुख दरगाहों और मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के लिए जमा हुए.

गले मिलकर दी मुबारकबाद

दिल्ली में भी ईद-उल-अजहा(बकरीद) पर जामा मस्जिद में नमाज़ अदा करने लोग इकट्ठा होना शुरू हुए. जहां सुबह-सुबह जामा मस्जिद की रौनक देखते नहीं बन रही है. जहां ईद-उल-अजहा(बकरीद) के अवसर पर नमाज़ पढ़ने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी बड़ी धूम-धाम से ईद मनाई जा रही है जहां मुंबई की माहिम दरगाह में लोगों ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बता दें, ईद के मौके पर प्रशासन भी चौकन्ना दिखाई दे रहा है जहां शहर की प्रमुख मस्जिदों के बाद सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम दिखाई दे रहे हैं. जामा मस्जिद के पास भी ईद-उल-अजहा के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम देखने को मिल रहे हैं जहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

जानें इतिहास

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ज़ुल-हिज्जा महीने में मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग हज करते हैं. दरअसल ईद-उल-अजहा के दिन मक्का की वार्षिक हज यात्रा का समापन होता है. ज़ुल-हिज्जा के 10वें दिन बकरीद या ईद-उल-अजहा सेलिब्रेट करते हैं. ईद-उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. चलिए जानते हैं बकरीद या ईद-उल-अजहा का इतिहास और साथ ही इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें-

– इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, बताया जाता है कि हजरत इब्राहिम ने अपने सपने में देखा था कि वे अपने सबसे प्रिय बेटे की कुर्बानी दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस सपने को अल्लाह का संदेश मानकर अपने 10 वर्ष के बेटे को कुर्बान करने का निर्णय लिया.

– उस दौरान अल्लाह ने उनको बेटे की जगह एक जानवर की कुर्बानी देने का संदेश दिया था. तब उन्होंने बेटे के बदले सबसे ​प्रिय बकरे को अल्लाह की राह पर कुर्बान कर दिया. तब से ही बकरीद पर कुर्बानी देने की परंपरा जारी है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!
विधानसभा में उठता है देश का मुद्दा, उसी पाक जगह पर किया गया रेप, क्या अब चलेगा बुलडोजर!
PM मोदी आज हिसार में करेंगे बड़ी रैली, 209KM तक चलेंगी तूफानी हवाएं, अब हेलेन आ रहा मचाने तबाही
कौन है हिजबुल्लाह का सरदार हसन नसरल्लाह, जिसको जहन्नुम पहुंचाने के लिए तबाही मचा रहा इजरायल?
बंदूक की नोक पर किया यौन शोषण, मारपीट कर जूते चटवाए, क्राइम ब्रांच ने चार को किया गिरफ्तार
हिंदू जगन रेड्डी घर में पढ़ता है बाइबल, पत्नी के धर्म पर भी विवाद, BJP बोली मंदिर में घुसने से पहले…
मारा गया नसरल्ल्हा? इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर को उड़ाया, बाप बाप करके भागे आतंकी
विज्ञापन
विज्ञापन