नई दिल्ली। पूरे देश में आज यानी 11 अप्रैल को ईद-उल-फ़ित्र (Eid-al-Fitr 2024) मनाई जा रही है। इस मौके पर मुस्लिमों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की और अल्लाह से प्रेम-भाईचारे के लिए दुआ मांगी। आज पूरे देश में ईद की रौनक दिख रही है। अपने से बड़ो से ईदी लेकर बच्चे भी बहुत […]
नई दिल्ली। पूरे देश में आज यानी 11 अप्रैल को ईद-उल-फ़ित्र (Eid-al-Fitr 2024) मनाई जा रही है। इस मौके पर मुस्लिमों ने जामा मस्जिद में नमाज अदा की और अल्लाह से प्रेम-भाईचारे के लिए दुआ मांगी। आज पूरे देश में ईद की रौनक दिख रही है। अपने से बड़ो से ईदी लेकर बच्चे भी बहुत खुश हैं। बता दें कि ईद के दिन सभी बड़े बच्चों को ईदी देते हैं। इसमें बच्चों को कपड़े-खिलौने और पैसे दिए जाते हैं। गरीबों में जकात बांटा जा रहा है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद-उल-फितर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।’ ईद मुबारक!
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this occasion further spread the spirit of compassion, togetherness and peace. May everyone be happy and healthy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ईद की पूर्व संध्या पर देशवासियों को मुबारकबाद देते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि आप सभी को ईद मुबारक। एकजुटता और उदारता की भावना सभी के लिए ख़ुशी कर समृद्धि लेकर आए।
आप सभी को ईद मुबारक।
May the spirit of togetherness and generosity bring happiness and prosperity for all. pic.twitter.com/a2usBhZsCO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 10, 2024
बसपा प्रमुख मायावती ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों-बहनों तथा उनके परिवार वालों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं। आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द एवं शान्ति हर प्रदेश व देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी, जिसमें ही सबका हित निहित। ख़ुशी मिल-बांट कर मनायें।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि ईद का दिन ईनाम का दिन है। आइए, इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें। इस मुबारक दिन गुज़ारिश है कि देश-प्रदेश में हमेशा अमन-चैन, भाईचारा कायम रहे। खुदा हम सब पर रहमतों की बारिश करें तथा सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण हो।
आप सभी को ईद मुबारक।
ईद का दिन ईनाम का दिन है। आइए, इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें। इस मुबारक दिन गुज़ारिश है कि देश-प्रदेश में हमेशा अमन-चैन, भाईचारा कायम रहे।
खुदा हम सब पर रहमतों की बारिश करें तथा सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण हो। मुल्क में… pic.twitter.com/VrALOgudQc
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 11, 2024