September 27, 2024
  • होम
  • top news
  • Eid 2023: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज
Eid 2023: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज

Eid 2023: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 22, 2023, 9:25 am IST

नई दिल्ली। देशभर में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में जुटे नमाजियों ने ईद के मुबारक मौके पर नमाज अदा की और गले लगकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।

कल अदा की गई थी अलविदा की नमाज

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का पवित्र महीना समाप्त होने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है, इसकी शुरुआत सुबह की नमाज के साथ होती है। गौरतलब है कि पिछले महीने यानी मार्च में रमजान की शुरूआत हुई थी। 24 मार्च को शुरु हुए रमजान महीने का आखिरी जुमा कल यानी 21 अप्रैल को था, इस जुमे के दिन अलविदा की नमाज अदा की गई।

मुस्लिम धर्म का काफी खास त्यौहार है ईद

ईद-उल-फितर त्यौहार को मुस्लिम धर्म का काफी खास और बड़ा त्यौहार माना जाता है। मान्यता है कि रमजान महीने में ही पहली बार पवित्र कुरान उतारी गई थी। पैगम्बर मोहम्मद के मक्का से जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ था। कहा जाता है कि पैगंबर ने बद्र की लड़ाई में मिली जीत की खुशी में सभी का मुंह मीठा करवाया था। इसी वजह से आम बोलचाल की भाषा में इसे मीठी ईद भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन