नई दिल्ली: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हो रही हिंसा पर सियासी बवाल जारी है. इस बीच केंद्र सरकार भी शांति बहाल करने की कोशिशों में लगी हुई है. बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों पक्षों (मैतेई-कुकी) के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा है. वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी व्यक्तिगत रूप से मणिपुर के पूरे घटनाक्रम पर नज़र जमाए हुए हैं.
वहीं मणिपुर से बीते दिन सामने आए महिलाओं के साथ दरिंदगी के वीडियो की जांच अब सीबीआई करेगी. दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों का गठबंधन इस महीने मणिपुर जाने की तैयारी में है. शुक्रवार को INDIA गठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि बीते दिन मणिपुर से दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और केंद्र सरकार से जवाब माँगा था. गुरुवार को गृह मंत्रालय ने इस मामले में जवाब दाखिल कर दिया है.
बता दें, मणिपुर सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पहले ही केंद्र सरकार से सिफारिश की थी. अब ये मामला CBI को ट्रांसफर कर दिया गया है. जिस फ़ोन से महिलाओं के साथ हुए अमानवीय कृत्य का वीडियो लिया गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. प्रशासन की ओर से इस मामले में दोषियों की जानकारी देने वाले लोगो के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है. मणिपुर में 35 हजार जवानों की तैनाती कर दी गई है जिसमें CAPF, सेना और असम राइफल्स के जवान शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट से भी गुजारिश की गई है कि वायरल वीडियो मामले में मणिपुर से बाहर ट्रायल करवाया जाए. इसी के साथ ट्रायल को भी फ़ास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की गई है जिससे चार्जशीट दाखिल होने के 6 महीने के भीतर कार्रवाई हो सके. अब तक वीडियो मामले में साथ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मणिपुर में अब तक कर्फ्यू का नियम तोड़ने वाले 13,782 लोगों को भी हिरासत में लिया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…