Advertisement
  • होम
  • top news
  • राहुल से ईडी की पूछताछ: नहीं थम रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बवाल, ED दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

राहुल से ईडी की पूछताछ: नहीं थम रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बवाल, ED दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

राहुल से ईडी की पूछताछ: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय आज नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस पूछताछ के विरोध में ईडी दफ्तर के बाहर बवाल जारी है। टायर जलाकर किया विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल गांधी से […]

Advertisement
  • June 15, 2022 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राहुल से ईडी की पूछताछ:

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय आज नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस पूछताछ के विरोध में ईडी दफ्तर के बाहर बवाल जारी है।

टायर जलाकर किया विरोध

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

हिरासत में अजय कुमार लल्लू

राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू सहित कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में ले लिया है।

महिला नेताओं ने किया विरोध

दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।

क्या हम आतंकवादी है ?- अधीर रंजन

राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर बल का इस्तेमाल कर रही है। क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो?

दिल्ली पुलिस पर बरसे सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि हमसे कहा गया था कि केवल दो मुख्यमंत्री ही पार्टी मुख्यालय आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं। हम किसी प्रकार से पार्टी कार्यालय में पहुंचे है। ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी।

आज तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। पिछले दो दिनों में राहुल गांधी से ईडी ने अब तक कुल 21 घंटे तक पूछताछ कर ली है। बीते सोमवार को ईडी ने 10 घंटे तक राहुल गांधी से पूछताछ की, वहीं मंगलवार को ये पूछताछ का सिलसिला 11 घंटों तक चला।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement