नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीसरे दिन नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करने वाली है। कांग्रेस इस पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बता रही है। पार्टी मुख्यालय के पास आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। इसी बीच ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार का 8 साल कार्यकाल काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संविधान की धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता को अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जाने दिया जा रहा है। पिछले 8 वर्ष की नाकामी को एक व्यक्ति लगातार सबके सामने रख रहा है वो है राहुल गांधी।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ करने वाली है। पिछले दो दिनों में राहुल गांधी से ईडी ने अब तक कुल 21 घंटे तक पूछताछ कर ली है। बीते सोमवार को ईडी ने 10 घंटे तक राहुल गांधी से पूछताछ की, वहीं मंगलवार को ये पूछताछ का सिलसिला 11 घंटों तक चला।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओ के द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इसके अलावा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक अकबर रोड के पास बैरिकेडिंग लगाई गई है और इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…