November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • top news
  • राहुल से ईडी की पूछताछ: अशोक गहलोत बोले- देश का लोकतंत्र खतरे में…
राहुल से ईडी की पूछताछ: अशोक गहलोत बोले- देश का लोकतंत्र खतरे में…

राहुल से ईडी की पूछताछ: अशोक गहलोत बोले- देश का लोकतंत्र खतरे में…

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 15, 2022, 12:10 pm IST
  • Google News

राहुल गांधी:

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीसरे दिन नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ करने वाली है। कांग्रेस इस पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बता रही है। पार्टी मुख्यालय के पास आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। इसी बीच ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।

मोदी सरकार का 8 साल काला अध्याय- गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार का 8 साल कार्यकाल काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संविधान की धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं।

सरकार को नाकामी दिखा रहे राहुल- बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता को अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जाने दिया जा रहा है। पिछले 8 वर्ष की नाकामी को एक व्यक्ति लगातार सबके सामने रख रहा है वो है राहुल गांधी।

आज तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ करने वाली है। पिछले दो दिनों में राहुल गांधी से ईडी ने अब तक कुल 21 घंटे तक पूछताछ कर ली है। बीते सोमवार को ईडी ने 10 घंटे तक राहुल गांधी से पूछताछ की, वहीं मंगलवार को ये पूछताछ का सिलसिला 11 घंटों तक चला।

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धारा 144 लागू

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओ के द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इसके अलावा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक अकबर रोड के पास बैरिकेडिंग लगाई गई है और इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन